मुंगेली

आंगनबाड़ी केंद्र अब किराए के भवन में नहीं होगा संचालित

जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी साहू ने किया उद्धघाटन

मुंगेली {अजीत यादव} । आंगनबाड़ी केंद्र अब किराए के भवन में संचालित नहीं होगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम करही में 4 लाख 50 हजार की लागत से नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण आज जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चद्राकर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्रीमती नुपुर राशि पन्ना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती मताओं को पौष्टिक आहार और छह माह तक के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत करही में आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किराए के भवन में संचालित हो रहा था। जिससे बच्चों के लिए खेलने एवं अन्य सुविधाओं में परेशानी हो रही थी। अब बच्चों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। उल्लेखनी है वर्तमान में 0-6 वर्ष के  कुल 50 बच्चे अध्यनरत हैं। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button