छत्तीसगढ़बिलासपुर

हाथियों का दल लीलागर नदी के पास पहुंचा, 40 गांवों में मुनादी, आम लोगों के आने जाने पर रोक ….

बिलासपुर । शहर से 40 किमी दूर पोड़ी दलहा से होते हुए हाथियों का दल देर रात इमली पाली और चंदनिया के जंगल तक पहुंच चुका है। यह इलाका सीपत तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊनी से बिलकुल करीब है। डीएफओ कुमार निशांत ने बताया आसपास गांवों में मुनादी कराकर लोगों को कहा गया है कि अगर हाथी गांव के भीतर आते हैं तो कोई भी पत्थर से न मारे और न ही फटाखे फोड़ें। अगर ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने कोशिश किए जाने से ही हाथी हमलावार हो जाते हैं। हमने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों को कोई छेड़ेगा नहीं, उन्हें चुपचाप निकलने दिया जाए।

हाथियों के दल की मौजूदगी के कारण ऊनी और इमली पाली के बीच सड़क पर बिलासपुर वन विभाग की टीम ने बैरिकेडिंग कर इस मार्ग पर आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। डीएफओ कुमार निशांत, बिलासपुर वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार बच्चन, सीपत सर्किल के डिप्टी रेंजर सूरज मिश्रा, सोंठी के डिप्टी रेंजर हफीज खान व खोंधरा सर्किल के डिप्टी रेंजर नमित तिवारी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।

ग्रामीणों को रात में भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। डीएफओ ने बताया कि हाथियों का दल अभी लीलागर नदी के पास है और वे बिलासपुर रेंज में नहीं घुस पाए हैं। बिलासपुर वन मंडल की ओर से 32 स्टाफ को तैनात कर दिया गया है। साथ ही कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को पल-पल की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा बलौदाबाजार रेंज के 35 कर्मचारी लगे हैं।

एसडीओ सुनील कुमार बच्चन के अनुसार 11 हाथियों का दल है जिनमें 5 बच्चे और 6 बड़े हाथी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि लीलागर नदी पार कर के हाथियों का यह दल कटरा जंगल की ओर जाएगा। हाथी किसी को क्षति न पहुंचाएं इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है।

एक व्यक्ति की जान चली गई

एक सप्ताह पहले हाथियों के दल ने सक्ती से होते हुए जांजगीर जिला में प्रवेश किया है। रविवार को झूलन पकरिया में हाथी को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया। हाथी के दौड़ाने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हाथियों का दल पोड़ी दलहा के जंगल होते हुए सीपत सीमा के करीब इमली पाली-चंदनिया के जंगल तक पहुंच गया है।

Back to top button