छत्तीसगढ़रायपुर

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मिले 5 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 14, जानिए किस जिले में कितने सक्रीय मामले….

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की खरबर के मुताबिक मंगलवार को कुल 2,196 सैपलों की जांच की गई थी, जिनमें 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इस दौरान कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत रही. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक सात मरीज दुर्ग जिले में है. इसके बाद रायपुर में पांच मरीज हैं, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, मंगलवार को राज्य में 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें चार मरीज दुर्ग और एक मरीज रायपुर जिले से मिला हैं. नए केस मिलने के बाद अब राज्य में सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

राज्य में दोबारा कोरोना के मरीज मिलने के बाद कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी हेल्थ सेंटर में कोविड की जांच शुरू कर दी है. कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से सभी कलेक्टर और CMHO को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक जिले में कम से कम 100 सैंपल आरटीपीसीआर से कराने के भी निर्देश दिए गए है.

Back to top button