मध्य प्रदेश

अलाव ताप रहे 4 लोगों को मालवाहक ने कुचला, एक की मौत, इधर कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 3 घायल….

इंदौर। शहर के बस स्टैंड में बीती रात तेज रफ्तार पिकअप ने अलाव ताप रहे चार लोगों को कुचल दिया. जिससे चोरों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आज शनिवार को एक घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य तीन घायलों को इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस पिकअप को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के तलाश शुरू दी है.

जिले से हिट एंड रन के दो मामले सामने आए हैं. शहर के नौगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने अलाव ताप रहे चार लोगों को कुचला दिया. जिससे एक की मौत हो गई. इसी तरह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लग्जरी कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही ई-रिक्शा अन्य एक कार से टकरा गया. इसके बाद कई वाहन टकराते गए. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

इधर, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास तेज रफ्तार लग्जरी कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ई-रिक्शा अन्य एक कार से टकरा गया. वहीं, तीन बाइक भी कार से टकरा गए. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामजी पिता मूलचंद्र अनुरागी, संजू अनुरागी पिता सरमन लाल अनुरागी और सुरेंद्र पिता सीताराम लखेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कार में एक युवक और युवती सवार थे। घटना के बाद दोनों भाग खड़े हुए। लोगों की मानें तो कार युवती चला रही थी. फिलहाल, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Back to top button