मध्य प्रदेश

सलमान खान जैसी बॉडी बनाने की चाहत में इंदौर के युवक ने लगवा लिया घोड़े को लगने वाला इंजेक्शन

इंदौर। सिक्स पैक एब्स के लिए आज के युवा अपनी जिंदगी को खतरे में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे। डॉक्टरी सलाह के बिना ही दवाई और सप्लीमेंट लेने के कारण इसके हानिकारक परिणामों के शिकार हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला इंदौर में प्रकाश में आया है, जिसमें एक युवक ने सलमान खान जैसी बॉडी बनाने की इच्छा में घोड़े को लगने वाले इंजेक्शन लगवा लिए। दरअसल, एक दुकान संचालक ने उससे कहा था कि प्रोटीन पाउडर के साथ ही यह इंजेक्शन सिक्स पैक एब्स बनाने में काफी मददगार हो सकता है। इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की बॉडी तो सलमान जैसी नहीं हुई, उसकी तबियत जरूर बिगड़ गई। शरीर में दर्द होने लगा। लीवर में सूजन आ गई। डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि उसने जो इंजेक्शन लगवाया है, वह घोड़ों के लिए है।

पुलिस के अनुसार यह मामला इंदौर के छोड़ा बांगड़दा का है। यहां का जय सिंह नामक युवक दो माह से जिम जा रहा था। वह डॉक्टर की सलाह के बिना ही प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल कर रहा था। उसने एक दुकानदार की सलाह पर एक इंजेक्शन लगवा लिया। इंजेक्शन लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके लीवर में सूजन के साथ ही पूरे शरीर में, खासकर पेट में दर्द होने लगा। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो पता चला कि जो इंजेक्शन उसने लगवाया है, वह घोड़ों को लगाया जाता है। इस मामले में उसने विजय नगर पुलिस थाने में दुकानदार मोहित आहूजा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। युवक जय सिंह ने बताया कि दुकान संचालक मोहित आहूजा ने दावा किया था कि प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लगाने के बाद शरीर में परिवर्तन होने लगेगा और दो महीने बाद उसकी बॉडी सलमान जैसी बन जाएगी। पहला डोज लगाने के बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी दुकानदार अब तक कितने लोगों को यह इंजेक्शन लगवा चुका है। इसके आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज होगा।

Back to top button