मध्य प्रदेश

यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, देखें कौन रहे मध्यप्रदेश के टॉपर्स…

ऑल इंडिया रैंकिंग में मध्यप्रदेश के भी अभ्यर्थियों ने अपना जलवा कायम रखा है...

भोपाल। यूपीएससी 2022 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में देशभर से 933 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है। गरिमा लोहिया ने दूसरा और उमा हरति एन ने तीसरा स्थान पाया है। मध्यप्रदेश के सतना जिले की स्वाति शर्मा ने 15वां स्थान पाया है, वहीं इंदौर की अनुष्का शर्मा ने देशभर में 20वीं रैंक हासिल की है। इनके अलावा धार जिले की संस्कृति सोमानी ने 49वीं, भोपाल की पल्लवी मिश्रा ने 73वीं, जबलपुर के जतिन जैन ने 91वीं, भोपाल की आशिमा वासवानी ने 108वीं और जबलपुर की सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक प्राप्त की है। इसी तरह उज्जैन की रोचिका गर्ग ने 174वीं, देवास की आयशा फातिमा ने 184वीं, शिवपुरी के शुभम ने 263वीं, बीना के शुभम सिंह ठाकुर ने 466वीं, सतना जिले के अनूप कुमार बागरी ने 879वीं तथा झाबुआ के भूषण सोनी ने 912वीं रैंक हासिल की है।

इन्होंने भी किया मध्यप्रदेश का नाम रोशन

शहडोल की साक्षी मिश्रा ने यूपीएससी में 299वीं रैंक हासिल की है। उनकी मां प्रीति मिश्रा अनूपपुर के केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील न्यायालय में स्टेनो  अनिल जैन की इकलौती बेटी आकांक्षा ने यूपीएससी परीक्षा में 702वीं रैंक हासिल की है। वहीं, आलीराजपुर की आयशा मकरानी का पहले ही प्रयास में चयन हुआ है। आयशा ने देशभर में 184वीं रैंक हासिल की है।

धार: भाजपा नेता की बेटी भी टॉपर

धार जिले की संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैंक हासिल की है। संस्कृति के पिता मनोज सोमानी भारतीय जनता पार्टी के धार जिला अध्यक्ष हैं, जो हाल ही में नियुक्ति हुए हैं। धार जिले के बदनावर में जश्न का माहौल है। यहां से पहली बार कोई युवती यूपीएससी में चयनित हुई है। संस्कृति को दूसरे प्रयास में सक्सेस मिली है।

भोपाल के पत्रकार की बेटी भी चयनित

भोपाल के पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी भूमि श्रीवास्तव ने भी 304वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास किया है। उनकी सफलता इसलिए भी विशेष रही, क्योंकि उन्होंने यह सफलता किसी कोचिंग संस्थान के मार्गदर्शन के बिना ही प्राप्त की है। भूमि इससे पूर्व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं। वे नेट जेआरएफ में भी सफलता प्राप्त कर चुकी हैं।

टॉप 4 में सिर्फ लड़कियां, इशिता किशोर टॉपर, 933 स्टूडेंट्स का हुआ सिलेक्शन

यूपीएससी के घोषित परिणाम के मुताबिक टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा रहीं। इनके मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स सामान्य, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी से हैं। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है। आईएएस पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

1011 पदों के लिए निकली भर्ती

यूपीएससी ने तीन चरणों में सिविल सेवा 2022 के उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू किए थे, जिसका तीसरा और अंतिम चरण 18 मई 2023 को समाप्त हुआ था। पीएससी द्वारा घोषित सिविल सेवा मेन 2022 रिजल्ट के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस सहित 1011 पदों पर भर्ती निकाली है।

इस बार कुल 178 अभ्यर्थियों को रिजर्व लिस्ट में रखा

यूपीएससी की विज्ञप्ति के अनुसार इस बार कुल 178 अभ्यर्थियों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। इनमें 89 सामान्य वर्ग से, 28 EWS से, 52 डीएसएम, 5 एससी और 4 एसटी से हैं। आज जारी हुए परिणामों के मुताबिक इस बार 101 अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इस साल आइआरटीएस को सिविल सेवा 2022 में वापस लेने के बाद रिपोर्ट की गई रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1022 कर दी गई थी।

यह हैं टॉप 100

1 इशिता किशोर (5809986), 2 गरिमा लोहिया (1506175), 3 उमा हरति एन (1019872), 4 स्मृति मिश्रा (0858695), 5 मयूर हजारिका (0906457), 6 गहना नव्या जेम्स (2409491), 7 वसीम अहमद भट (1802522), 8 अनिरुद्ध यादव (0853004), 9 कनिका गोयल (3517201), 10 राहुल श्रीवास्तव (0205139), 11 परसंजीत कौर (3407299), 12 अभिनव सिवाच (6302509), 13 विदुषी सिंह (2623117), 14 कृतिका गोयल (6310372), 15 स्वाति शर्मा (6802148), 16 शिशिर कुमार सिंह (6017293), 17 अविनाश कुमार (0840388), 18 सिद्धार्थ शुक्ला (0835555), 19 लघिमा तिवारी (0886301), 20 अनुष्का शर्मा (7815000), 21 शिवम यादव (6911938), 22 जीवीएस पवनदत्ता (5005936), 23 वैशाली (0878394), 24 संदीप कुमार (0860215), 25 सांखे कश्मीरा किशोर (0504073), 26  गुंजिता अग्रवाल (0400900), 27 सूर्यभान अच्छेलाल यादव (0835608), 28  अंकिता पुवार (3528300), 29 पौरुष सूद (0826762), 30 प्रेक्षा अग्रवाल (5409668), 31 प्रियांशा गर्ग (0824362), 32 नितिन सिंह (5902868), 33 तरुण पटनायक मदाल (0853450), 34 अनुभव सिंह (2634092), 35 अजमेरा संकेत कुमार (0850467), 36 आर्या वीएम (1913276), 37 चैतन्य अवस्थी (2605780), 38 अनूप दास (0844833), 39 गरिमा नरूला (5407096), 40 श्री साई आश्रित शखमुरि (8201151), 41 शुभम (5800842), 42 प्रनिता दास (0802775), 43 अर्चिता गोयल (6401503), 44 तुषार कुमार (1521306), 45 नारायणी भाटिया (0841168), 46 मनन अग्रवाल (2636058), 47 गौरी प्रभात (0888259), 48 आदित्य पाण्डेय (1500993), 49 संस्कृति सोमानी (7815739), 50 महेंद्र सिंह (7108433), 51 स्पर्श यादव (6305922), 52 प्रतीक्षा सिंह (0838606), 53 मुद्रा गैरोला (1419572), 54 ऋचा कुलकर्णी (1011834), 55 एचएस भावना (0300491), 56 अर्णव मिश्रा (2609091), 57 अदिति वार्ष्णेय (5404288), 58 दीक्षिता जोशी (8500599), 59 अभिज्ञान मालवीय (1525581), 60 प्रणव मालिये, (1027590), 61 तन्मय खन्ना (0805151), 62 वैष्णवी पॉल (0866165),  63 एस गौतम राज (1911836),  64 अनिरुद्ध पाण्डेय (0238282), 65 प्रांशु शर्मा (3513058), 66 कृतिका मिश्रा (2638851), 67 कस्तूरी पांडा (0711618), 68 उत्कर्ष उज्ज्वल (1528201), 69 एल अम्बिका जैन (0833172), 70 आदित्य शर्मा (3541664), 71 द्विज गोयल (5906036), 72 मुस्कान डागर (0838637), 73 पल्लवी मिश्रा (0423837), 74 आयुषी जैन (1122806), 75 चंद्रकांत बागोर (5412851), 76 दभोल्कर वसंत प्रसाद (6626294), 77 सुनील (6308236), 78 उत्कर्ष कुमार (1043646), 79 अंजली गर्ग (3537808), 80 अनुजा त्रिवेदी (2637553), 81 मालिनी एस (1909035), 82 निर्मल कुमार (6501470), 83 अरविंद हंग्लेम (0855850), 84 नावीद अहसान भट (1803012), 85 भारत जयप्रकाश मीणा (0888919), 86 असद जुबेरी (2107563), 87 अयान जैन (0425416), 88 निधि (1701299), 89 प्रिंस कुमार (0852472), 90 नीतीश मौर्या (6317777), 91 जतिन जैन (6810072), 92 संचित शर्मा (7813616), 93 प्रतीक सिंह (0860978), 94 अवुला साईकृष्णा (1023430), 95 दिव्यांशी सिंगला (0854801), 96 सिमरन भारद्वाज (7808746), 97 प्रशांत राज (5904536), 98 मुस्कान खुराना (0840918), 99 अंकित (0807180), 100 भाविका तनवी (1105423)।

Back to top button