लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सूक्ष्म उद्यमियों को 5 लाख का सुरक्षा कवच देने वाला यूपी बना पहला राज्य, योगी ने योजना का किया शुभारंभ…

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के 96 लाख एमएसएमई उद्यमियों में 97 फीसदी सूक्ष्म हैं. उनके उद्यम में 5 करोड़ से कम की पूंजी और सालाना टर्नओवर 40 लाख से कम है. उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं थी जो आज से मिलेगी. अब प्रदेश के 90 लाख एमएसएमई उद्यमियों को पांच लाख के बीमा का लाभ मिलेगा लेकिन इसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण जरूर कराएं. अभी 27 लाख ने पंजीकरण कराया है. 40 लाख से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों ने पहले ही दस लाख का बीमा करा रखा है, जिसका लाभ मिल रहा है.

यूपी जीएसटी पंजीकरण के दायरे से बाहर सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपए का सुरक्षा कवच देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का शुभारंभ किया.

इस योजना से प्रदेश के करीब 90 लाख छोटे उद्यमियों को सीधा फायदा होगा. इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने तीन जिलों में प्लेज पार्क स्थापित करने वाले लाभान्वितों को करीब 12 करोड़ रुपए की चेक देकर सम्मानित किया. प्लेज पार्क की स्कीम देश की पहली स्कीम है.

सोमवार को लोकभवन में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से सैकड़ों उद्यमियों की मौजूदगी में सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का आगाज योगी आदित्यनाथ ने किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवस के साथ सावन का सोमवार और नागपंचमी का त्योहार भी है. नागपंचमी जीव जंतुओं और प्रकृति के प्रति प्रेम व हर व्यक्ति के अंदर छिपी आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है. उद्यमी अपनी इसी शक्ति के दम पर अपनी अद्भुत कला के जरिए इकाई की स्थापना करते हैं.

Back to top button