मध्य प्रदेश

खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत: 40 से ज्यादा यात्री घायल, 10 गंभीर

टक्कर के बाद पलट गईं दोनों बसें, मचा हाहाकार, बसों में सवार थे स्कूली बच्चे भी

खंडवा। खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। टकराने के बाद दोनों बसें पलट गईं। इसमें 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल हो गए। दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। यात्रियों में कई स्टूडेंट भी सवार थे। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के मुताबिक हादसा गुरुवार को हरसूद थाना अंतर्गत ग्राम रजूर के पास हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर हरसूद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, टक्कर जम्भशक्ति और फौजदार बस के बीच हुई। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के अनुसार जम्बशक्ति बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक डंपर को ओवरटेक कर रही जम्बशक्ति बस, फौजदार बस के सामने आ गई। तेज रफ्तार से चल रही दोनों बसों के कारण फौजदार बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद खिलौने की तरह दोनों ही बस पलट गई। बसें पलटने के बाद शुरुआत में यात्रियों ने ही दूसरे यात्रियों की मदद की। इसके बाद हरसूद और आशापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, गनीमत यह है कि अभी तक किसी की मौतों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

एक साथ इतने अधिक मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मची

एक साथ मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में आपाधापी की स्थिति बन गई है। हमें किसी की मौत भी सामने नहीं आई है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना की सूचना के बाद ही अस्पताल में आवश्यक इंतजाम कर लिए गए। एसडीएम खंडवा अरविंद चौहान सहित जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक यहां व्यवस्थाओं में जुटे हैं।

Back to top button