मध्य प्रदेश

भाजयुमो नेताओं से मारपीट मामले में शीर्ष नेतृत्व नाराज, तीन नेताओं को नोटिस जारी कर 24 घंटे में मांगा जवाब

प्रदेश संगठन तक पहुंचा भाजयुमो जिलाध्यक्ष के साथ पिटाई का मामला

भोपाल। इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं के बीच दो दिन पहले घटित हुए आपसी विवाद मामले में चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाला संगठन निशाने पर है। यह विवाद प्रदेश भाजपा संगठन तक पहुंच चुका है। जिसके बाद संगठन युवा नेताओं की इस करतूत से काफी नाराज है। इस मामले में तीन नेताओं को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सख्त कार्रवाई हो सकती है। जिन युवा नेताओं को नोटिस जारी किया गया है, उनमें भाजयुमो के जिला अध्यक्ष महानगर, इंदौर सौगात मिश्रा, प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ एवं विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले की शाम को इंदौर में हुए घटनाक्रम के दौरान थाना भंवरकुआं क्षेत्र में एक ढाबा पर खाना खाने के दौरान भाजयुमो के जिला स्तर और प्रदेश स्तर के नेता आपस में बुरी तरह भिड़ गए। यहां कथित तौर पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों ने भाजयुमो के इंदौर महानगर जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। इस मारपीट में प्रदेश इकाई मे विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी भी शामिल बताए गए हैं। बात इतने तक ही सीमित नहीं थी, मारपीट के वक्त भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार भी मौके पर मौजूद थे। उनके सामने ही मारपीट हुई, विवाद रोकने दोनों पक्षों ने पवार की बात भी नहीं सुनी और बीच बचाव के दौरान वैभव पवार का कुर्ता भी फट गया। इसी बीच विवाद रोकने की कोशिश कर रहे पवार को धक्का भी दिया गया। जिसके बाद दूसरे कार्यकर्ताओं ने पवार को किनारे करके बचाया

प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंची शिकायत

भाजयुमो नेताओं के बीच हुए विवाद के इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के पास तक पहुंची है। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री के निर्देश पर विवाद से जुड़े दोनों पक्षों के तीन प्रमुख नेताओं को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। यह नोटिस भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी द्वारा जारी किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार तीनों नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में संगठन बेहद नाराज है।

सोशल मीडिया पर हो रही छीछालेदर

पार्टी विद डिफरेंस और चाल, चरित्र व चेहरे की बात करने वाले संगठन के युवा नेताओं के इस विवाद का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिससे भाजपा संगठन की छबि खराब हो रही है। इसको लेकर भी संगठन युवा नेताओं की इस करतूत से खासा नाराज है।

पुलिस भी कर रही जांच

जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के थाना भंवरकुआं क्षेत्र में हुई इस मारपीट की घटना के दौरान युवा नेता जिस ढाबे पर खाना खा रहे थे, उस ढाबे के कांच और फर्नीचर आदि की तोडफ़ोड़ भी की गई। जिसके बाद ढाबा संचालक ने थाना भंवरकुआं पुलिस को फोन कर बुलाया और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ को लेकर की गई एक विवादित टिप्पणी के बाद उनके परिजन और युवा नेता शुभेंद्र गौड़ भडक़ गए और बहसबाजी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया।

भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी बोले…

भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी का इस संबंध में कहना है कि संगठन के युवा नेताओं के बीच सार्वजनिक तौर पर हुए विवाद के घटनाक्रम को प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद तीन युवा नेताओं की भूमिका को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
,

Back to top button