मध्य प्रदेश

कॉलेजों में प्रवेश के लिए नहीं रहेगी उम्र की सीमा, बेटियां करा सकेंगी पहले चरण में नि:शुल्क पंजीयन

25 जून को विकल्प के आधार पर आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा

भोपाल। इस बार शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में किसी भी उम्र के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। पिछले वर्ष के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने यह सुविधा इस बार भी देते हुए निर्देश जारी कर दिया है। विभाग द्वारा कॉलेजों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए जारी किए गए प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक 12वीं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होंगे। यूजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय की पात्रता अनुसार ही विद्यार्थी पात्र होंगे। इसके अलावा विभाग ने अन्य बिन्दुओं पर पात्रता संबंधी निर्देश जारी किए हैं।

मप्र राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर स्तर में प्रवेश हेतु पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। मध्यप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नियमानुसार संबंधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। इस बार चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई 29 जून, स्नातकोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित होगा। इसके पश्चात प्रथम सीएलसी चरण 19 जून से 13 जुलाई, द्वितीय सीएलसी चरण 7 जुलाई से 27 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 20 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए सहायक केन्द्र खोले जाएंगे। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 12 जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। 26 मई से 15 जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। हालांकि जिन आवेदकों के दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन हो जाएंगे उन्हें सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 19 जून को उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। यह प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की जाएगी।

अपग्रेडेशन का विकल्प

उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार आवेदक विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प दिया है। अर्थात अगर आपको किसी कॉलेज में दाखिला मिल गया और आप उसमें प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हैं तो अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। 25 जून को विकल्प के आधार पर आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसके बाद आगामी चरण आयोजित होंगे।

छात्राओं को नहीं लगेगा पंजीयन शुल्क

विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। प्रथम चरण में पंजीयन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि छात्राओं के लिए प्रथम चरण में पंजीयन निशुल्क रहेगा। इसके पश्चात सीएलसी चरण में विलंब शुल्क सहित 500 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। 50 रुपए पोर्टल शुल्क अलग से लगेंगे।

Back to top button