Uncategorized

ड्राइवर-कंडक्टर का खाना-रहना महंगा, तो उत्तराखंड रोडवेज ने बंद कर दी बस सेवा …

देहरादून। देहरादून से खिर्सू के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में बस सेवा शुरू हुई थी। लेकिन 17 अक्तूबर को बस सेवा बंद कर दी गई। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर को प्रति व्यक्ति 140 रुपये रात्रि भत्ता मिलता है। यह खाने और रहने के लिए दिया जाता है। लेकिन खिर्सू में एक व्यक्ति के खाने और रहने पर 400 से 500 रुपये तक खर्चा आ रहा है, जिसे ड्राइवर-कंडक्टर नहीं चुका पा रहे हैं, इसलिए बस सेवा बंद हुई है।

उत्तराखंड में पहाड़ के यात्रियों को रोडवेज की बस सेवाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज नेताओं की सिफारिश सेवाएं तो शुरू करता है, लेकिन कुछ दिन बाद उसे बंद कर देता है। पौड़ी के खिर्सू के लिए शुरू हुई बस सेवा भी दस दिन में दम तोड़ गई। यह सेवा इसलिए बंद हुई कि ड्राइवर-कंडक्टर को सस्ते खाने और रहने की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

खिर्सू में ड्राइवर-कंडक्टरों को सस्ते खाने और रहने की सुविधा नहीं मिल पा रही है, इसलिए बस सेवा बंद हो गई। बाकी सेवाएं बसों की कमी के कारण नहीं चल पा रही हैं। खिर्सू में यदि ड्राइवर-कंडक्टर के खाने-रहने की व्यवस्था हो जाती है तो सेवा शुरू कर दी जाएगी।

गजेंद्र कठैत, सहायक महाप्रबंधक, पर्वतीय डिपो

Back to top button