फिल्म जगत

29 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म गौरेया लाइव

मुंबई

इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म गौरेया लाइव की चर्चा तेज हो गई है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें 10 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। 30 घंटे तक बच्ची कैसे जिंदगी और मौत के बीच जूझती है? इसमें आपको सब कुछ आपको देखने को मिलेगा। राजनीतिक घटनाक्रम से लेकर परिवार की दयनीय स्थिति को पर्दे पर बखूबी उकेरा गया है। फिल्म गौरेया लाइव बहुत जल्द सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। सच्ची घटना पर आधारित गौरेया लाइव फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इन दिनों फिल्म की टीम गौरेया लाइव की प्रमोशन में व्यस्त है। बता दें मध्यप्रदेश में भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित गौरैया में एक मजदूर रामपाल की कहानी को दिखाया गया है।

गौरैया लाइव की स्टार कास्ट टीम
फिल्म गौरैया लाइव में अदा सिंह, पंकज झा, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी और शगुफ्ता अली मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्?म में पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने बच्ची के मजदूर पिता का किरदार निभाया है।

Back to top button