
प्रदेश के प्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ललित श्रीवास्तव संभागीय अध्यक्ष बने

भोपाल। गत दिनों भोपाल ऑप्थलेमिक सोसायटी भोपाल संभाग के चुनाव में डॉ. ललित श्रीवास्तव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। डॉ. श्रीवास्तव भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक हैं। वे पूर्व में भी निर्विरोध अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। डॉ. श्रीवास्तव मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के संरक्षक, यूनाइटेड डॉक्टर फेडरेशन के महासचिव भी हैं।

वॉयस ऑफ टोबेको विक्टिम के प्रदेश संरक्षक सहित एलुमिनी ऑफ गांधी मेडिकल कॉलेज के सचिव पद का निर्वहन कर रहे हैं। निर्वाचन में सचिव पद के लिए डॉ. विनीता, उपाध्यक्ष डॉ. भावना,डॉ. प्रमोद चंद्र सहचिव, डॉ. विवेक सोम कोषाध्यक्ष, एलएन मेडिकल कॉलेज के प्रो. राहुल निर्विरोध निर्वाचित हुए। डॉ. सलिल कुमार मुख्य संरक्षक नियुक्त किए गए। वे राष्ट्रीय स्तर के नेत्र चिकित्सक हैं। डॉ. चाहवीर बिंद्रा रेटीना विशेषज्ञ क्लिनिकल सेक्रेटरी निर्वाचित हुए हैं।
