लखनऊ/उत्तरप्रदेश

विनय मिश्र को महंगा पड़ गया फेसबुक पर असलहा दिखाना, महिला की शिकायत पर एसएसपी ने दर्ज कराई एफआईआर …

गोरखपुर। गोरखपुर के विनय मिश्र सुपुत्र पुरषोत्तम मिश्र को फेसबुक पर असलहा दिखाती फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया। विनय मिश्र की गांव की एक महिला ने उसकी शिकायत एसएसपी से कर दी। एसएसपी ने आदेश दिया और अब पुलिस केस दर्ज कर विनय मिश्र की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव का विनय मिश्र सुपुत्र पुरषोत्तम मिश्र द्वारा असलहे का फोटो फेसबुक पर अपलोड किया गया। इसके बाद गांव की एक महिला ने एसएसपी गोरखपुर से इसकी शिकायत कर दी। एसएसपी के आदेश पर हरपुर बुदहट पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक विनय मिश्र के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जलालाबाद गांव की रहने वाली संगीता मिश्रा ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि जलालाबाद गांव का विनय मिश्र सुपुत्र पुरषोत्तम मिश्र आये दिन गांव में असलहा का प्रदर्शन करते रहता है, जिससे  गांव में भय का माहौल है। अपना दबदबा कायम करने के लिये उसने अपने फेसबुक एकाउंट पर अवैध असलहे को बोल्ट करते हुए फोटो पोस्ट किया और धमकी भरे शब्दो मे लिखा है कि “अति का अंत निश्चित अंत भयंकर होगा सुनिश्चित” लिखा है।

एसएसपी के आदेश पर हरपुर पुलिस ने विनय मिश्र सुपुत्र पुरषोत्तम मिश्र पर धमकी देने और आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा  किया है।

Back to top button