छत्तीसगढ़रायपुर

मुफ्त में दे रहे हैं नल कनेक्शन, प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना …

कवर्धा। राज्य के ग्रामीण अंचल में निशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। छत्तीसगगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए अब तक 16 लाख 68 हजार 951 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

बेमेतरा जिले में 79 हजार 14 व कबीरधाम जिले में अब 80 हजार 619 परिवार को कनेक्शन दे चुके हैं। प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था भी की जा रही है। इससे इन्हें सुविधा हो रही है।

Back to top button