Uncategorized

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : विदेशों से आए मेहमानों के फोटो खीचेंगे रोबोट

इंदौर में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस:का अनोखा अनुप्रयोग आएगा नजर

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में रविवार 8 जनवरी से होने जा रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस का अनोखा अनुप्रयोग इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के पैवेलियन पर नजर आएगा। यहां मेहमानों की तस्वीरें रोबोट क्लिक करते नजर आएंगे। रोबोट न केवल तस्वीरें क्लिक करेंगे, बल्कि उसे प्रवासी भारतीय सम्मेलन-2023 की एक खास फ्रेम में सजाकर कुछ ही सेकंड में मेहमान के ई-मेल एड्रेस पर भेज भी देंगे।

ये रोबोट मेहमानों को उनके पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी देंगे। ये रोबोट शुक्रवार को मुंबई से इंदौर पहुंचे। आईसीएआई पहली बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन और मप्र की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में सक्रिय रूप से शामिल हो रहा है। मध्य प्रदेश शासन के साथ मिलकर इंस्टिट्यूट ने प्रदर्शनी स्थल पर पैवेलियन बनाया है। मप्र औद्योगिक विकास निगम के सामने आईसीएआई का पैवेलियन बनाया गया है। इस पैवेलियन के लिए तीन रोबोट पहुंचे हैं।

प्रदूषण कम करने का संदेश देने वाले माडल का लोकार्पण

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास चौराहे पर इंदौर चेस्ट सोसायटी ने प्रदूषण और धूमपान के दुष्प्रभाव को बताते हुए एक माडल लगाया है। शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर चेस्ट सोसायटी के सदस्यों की उपस्थित में आइलैंड पर लगे इस इस माडल का लोकार्पण किया। सोसायटी के अध्यक्ष डा. रूपेश मोदी के मुताबिक हम संदेश देना चाहते हैं कि सिगरेट और वाहनों के धुएं के कारण सांस संबंधित बीमारियां होती हैं। यदि युवा व अन्य लोग सिगरेट व धूमपान से बचें और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें।

निर्धारित वेशभूषा में रहेंगे खजराना गणेश मंदिर के पुजारी-कर्मचारी

खजराना गणेश मंदिर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए पुजारी तय वेशभूषा में दिखाई देंगे। इसमें भट्ट परिवार के 14 पुजारी सफेद कुर्ता और धोती और 90 पुजारी पीली धोती और कुर्ते में होंगे। इसके साथ ही अन्य क्षेत्र में कार्यरत महिला केसरिया साड़ी और पुरुष सफारी सूट में होंगे। खजराना गणेश मंदिर में सम्मेलन को देखकर खास व्यवस्था की गई है। मंदिर में रंगरोगन के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है। विद्युत सज्जा से मंदिर शनिवार से जगमगाने लगेगा।

Back to top button