मध्य प्रदेश

सियासतः कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला, बोले- झूठे वादे कर मुकर जाना, शिवराज का नेचर और सिग्नेचर

ट्विटर पर लिखा- सरकार को स्ट्रेचर पर लाएगी जनता

भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं निरस्त होने और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के मामले में पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाशेबाजी में व्यस्त हैं और पूरा प्रदेश हड़तालों का प्रदेश बनता जा रहा है।

शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। यह लाखों छात्रों के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। प्रदेश में संविदा कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक, चिकित्सक, नर्स और जो भी विभाग हैं, उन सब में आए दिन हड़ताल हो रही हैं। इन हड़तालों का मुख्य कारण शिवराज सरकार का कुशासन और कर्मचारी विरोधी रवैया है। पहले अधिकारी-कर्मचारियों से झूठे वादे कर देना और बाद में उन से मुकर जाना, शिवराज सरकार का नेचर और सिग्नेचर बन गया है। इस बदनीयत के कारण खरीद-फरोख्त की सरकार को जनता अब स्ट्रेचर पर लाने वाली है।

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित होने से छात्र भी हैं नाराज

चुनावी साल में यूनिवर्सिटी कर्मचारियों का आंदोलन छात्रों की परेशानी बन गया है। आंदोलन की वजह से भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय और जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की सारी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कहा है कि यूनिवर्सिटी से संबंधित समस्त महाविद्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से 4 जून से आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थगित प्रश्नपत्रों की समय सारणी अलग से जारी की जाएगी।

आंदोलन के कारण प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं नहीं पहुंचीं केंद्र

दरअसल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिस कारण प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं। हालांकि अधिसूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का हवाला दिया है। स्थगित प्रश्न पत्रों की समय सारणी अलग से जारी की जाएगी। इधर, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चलते सभी परीक्षाएं निरस्त हो गईं हैं। 3, 5 और 6 जून को होने वाली परीक्षाएं कैंसिल हुईं है।

Back to top button