मध्य प्रदेश

कटनी में 8 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बदले ले रहा था घूस

जबलपुर। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को कटनी तहसील परिसर से एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बदले में रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जबलपुर लोकायुक्त इंस्पेक्टर सुरेखा परमार ने बताया कि फरियादी आनंद कुमार गौतम ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसकी मां की मौत हो गई है। हरदुआ स्टेशन के पास उनकी मां के नाम जमीन है, जो हम दो भाइयों के बटवारे में आई है। उस जमीन को अपने और अपने भाई के नाम ऋण पुस्तिका में दर्ज कराने के लिए पटवारी रामनाथ बुनकर से मुलाकात की थी। पटवारी ने ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बदले में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। इस शिकायत की तस्दीक की गई। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। योजना अनुसार निर्धारित तहसील परिसर में आनंद कुमार गौतम ने जैसे ही रिश्वत के 8 हजार रुपए पटवारी रामनाथ बुनकर को दिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत के 8 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button