मध्य प्रदेश

गंगा जमुना स्कूल दमोह मामले पर ओवैसी बोले- इनको मुसलमान और हिजाब से नफरत

गृहमंत्री ने किया पलटवार इनकी मानसिकता ही जिहादी, मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह के गंगा-जमना स्कूल पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है और यह राष्ट्रीय स्तर पर बहस का मुद्दा बन गया है। ओवैसी ने गंगा जमुना स्कूल पर की गई कार्रवाई पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनको मुसलमान और हिजाब दोनों से नफरत है। वहीं, ओवैसी के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा। इनकी मानसिकता ही जिहादी है।

दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर कार्रवाई के मामले में असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के पोस्टर में बच्चियों ने स्कार्फ पहना था, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत हिजाब समझ लिया। साथ ही कहा कि हम स्कूल में जबरन हिजाब नहीं पहनने देंगे। ओवैसी ने कहा कि कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट दी कि यह सब गलत है। ऐसा कुछ नहीं है। उनको कह दिया कि तुमने गलत रिपोर्ट दी है। फिर वहां स्याही फेंक दी गई। ओवैसी ने कहा कि इनको मुसलमान और बच्चियों के हिसाब पहनने दोनों से नफरत है।

ओवैसी बोले- आप कबाब में हड्डी क्यों बनते हो

ओवैसी ने लव जिहाद पर कहा कि मध्य प्रदेश में सांसद साध्वी प्रज्ञा के कहने पर एक लड़की को द केरल स्टेारी फिल्म दिखाई गई। उस फिल्म को देखने के बाद लड़की अगले ही दिन अपने प्रेमी के साथ भाग। ओवैसी ने कहा कि यह इश्क का मामला है भाई, आप सब कबाब में हड्डी क्यों बनते हो।

गृहमंत्री बोले- दमोह मामले में लंबी तकरीर, साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द नहीं बोला

ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने दमोह के स्कूल के मामले में कितनी लंबी तकरीर की है। साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द नहीं बोला। उनकी यही मानसिकता जिहादी कहलाती है। वे जातिगत राजनीति करते हैं। दमोह स्कूल के मामले में एसपी को सारे बिंदुओं की जांच के निर्देश दिए है। उनके विदेश जाने की भी पड़ताल की जाएगी।

Back to top button