मध्य प्रदेश

अब राजधानी भोपाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगी यात्री बसें : निर्धारित बस स्टैंड पर ही यात्रियों को उतारने-चढ़ाने की होगी अनुमति

भोपाल। नगरीय पुलिस ने यात्री बसों को उनके परमिट में तय बस स्टैंड पर ही यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने के आदेश को प्रभावशील कर दिया है। राजधानी में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनती है। साथ ही सडक़ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इस वजह से भोपाल से होकर अन्य जिलों में जाने वाली बसों को भी शहर के बायपास रोड से जाना होगा। तय आदेश के तहत व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

रायसेन रोड़ की ओर से आवागमन करने वाली बसें जिनका परमिट आईएसबीटी तक का हैं। वे पटेल नगर, आनंद नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चौराहा, गोविंदपुरा होकर आईएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। होशंगाबाद रोड की ओर से आवागमन करने वाली बसें जिनका परमिट आईएसबीटी तक का है। वे होशंगाबाद रोड होकर आईएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर की ओर से आवागमन करने वाली बसें जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का है। वे बैरागढ़ होकर हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रायसेन रोड से आकर भोपाल होते हुए इन्दौर की ओर आवागमन करने वाली बसें जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का है। वे बसें पटेल नगर से नया बायपास का उपयोग कर मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुना-राजगढ़ रोड की ओर आवागमन करने वाली बसें जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का हैं, वे मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगी। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इससे शहर के अंदर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में मदद मिलेगी। शहर में आए दिन लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

Back to top button