छत्तीसगढ़

जन्मदिन पर केक चोरी करने पहुंचा नाबालिग चोर, नकदी और कैमरा लेकर भागा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा …

दंतेवाड़ा. जिले में पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. सोलर बैटरी चोरी मामले में गिरफ्तार 10 आरोपियों में से 6 नाबालिग है. चोरों को गिरफ्तार कर जब चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया तो इसमें एक अजीबो–गरीब चोरी की घटना भी सामने आई है. पकड़े गए चोरों में से एक नाबालिग चोर अपने जन्मदिन पर मिठाई दुकान में केक चोरी करने गया था, लेकिन उसे केक नहीं मिला तो वह 5 हजार रुपये के सिक्के चोरी कर ले गया. इसके साथ ही दुकान में लगे कैमरे को भी ले गया. हालांकि इस मामले में दुकानदार ने कोई भी शिकायत नहीं किया था.

एसपी गौरव राय ने जिले में लगातार हो रही सोलर बैटरी चोरी का खुलासा किया. मामले में 10 गिरफ्तार शातिर चोरों से पुलिस ने कुल 9 लाख 61,500 रुपये कीमत की सोलर बैटरी जब्त किया है. बीते कुछ दिनों से दंतेवाड़ा ज़िले में लगातार सोलर बैटरी की चोरी की शिकायतों का मामला पुलिस के सामने प्रकाश में आया था.

प्राथी रविकांत भारद्वाज एसडीओ क्रेडा विभाग ने सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 26 जुलाई की रात्रि में क्षेत्रीय कार्यालय में लगे 50 नग सोलर बैटरी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दंतेवाड़ा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया. अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी शुरू कर विशेष अभियान चलाया गया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोर 1. सनी मण्डावी, पिता सुजीत मण्डावी उम्र 33 वर्ष, 2. शिवा यादव उर्फ चुटिया, पिता स्व. प्रेमकुमार यादव उम्र 22 वर्ष, 3. राहुल मण्डावी, पिता विजय मण्डावी उम्र 22 वर्ष, 4. अजय मण्डावी, पिता विजय मण्डावी उम्र 23 वर्ष और विधि से संघर्षरत 6 बालक सभी साकिनान दंतेवाडा निवासी को हिरासत में लिया.

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी चोरों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 9,61,500 रूपये कीमत की सोलर बैटरी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार यह सभी शातिर चोर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सोलर बैटरी चोरी करते थे और उसे स्टोर कर रखते थे.

Back to top button