देश

पहली मुलाकात में हुआ प्यार, 2 साल में बढ़ी मोहब्बत की रफ्तार, परिजनों ने किया शादी से इंकार तो प्रेमी जोड़े पहुंचे थाने, फिर हुआ ये….

मामला बिहार के भागलपुर जिले का है. नवगछिया में महिला थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. इस दौरान पुलिसवाले बाराती बने और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. थाना परिसर में पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और प्रेमी जोड़े ने एकसाथ जीने मरने की कसमें खाईं. थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पुलिस वालों ने दोनों पर फूल बरसाए. थाने में हुई इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

कहते हैं प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं… एक युवती को गांव के ही युवक को देखते ही पहली मुलाकात में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों के बीच दो साल तक प्रेम-प्रसंग चला. दाेनाें शादी करना चाह रहे थे, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने थाने पहुंचकर शादी के लिए मदद मांगी. फिर पुलिस ने प्रेमी युगल का भी साथ दिया. पुलिसकर्मियों के सामने युवक-युवती ने विवाह कर लिया.

जानकारी के अनुसार, नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक की रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के ही गणेशपुर के रहने वाले मनीष कुमार के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी जब मनीष के परिजनों को हुई तो वे शादी के लिए राजी नहीं हुए. वहीं मनीष और मुस्कान दोनों शादी करने की बात पर अड़ गए. इस बीच मुस्कान ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह जिस लड़के से प्रेम करती है, उसके परिवार वाले शादी से इंकार कर रहे हैं. महिला थाने में आवेदन दिया.

इसके बाद महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया. इसके बाद लड़के के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. शुक्रवार को महिला थाने में मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई. दूल्हा मनीष कुमार ने कहा कि गांव में पहली बार मुलाकात हुई थी. पहले तेतरी मंदिर में शादी की और आज थाने में शादी हुई है. लड़की ने थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद परिवार वाले राजी हुए.

Back to top button