मध्य प्रदेश

नौवीं व 11वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में निर्देश, पुस्तिका जारी किए हैं, परिणाम एक अप्रैल को होगा घोषित

भोपाल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च को समाप्त हो रही है। परीक्षा के ही दौरान उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू हो गया है। हर जिले में चार संकलन केंद्र बनाए गए हैं। यहां से उत्तरपुस्तिकाओं को एक संकुल से दूसरे संकुल के शिक्षकों मूल्यांकन के लिए दी जा रही है। मूल्यांकन कार्य 28 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नौवीं व 11वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने निर्देश पुस्तिका जारी किए हैं।

इस बार नौवीं में सतत एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (सीसीएलई) के तहत 20 प्रतिशत अंक दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी विषयों में सीसीएलई के तहत 20 प्रतिशत, पांच प्रतिशत तिमाही परीक्षा के अंकों का अधिभार और पांच प्रतिशत छमाही परीक्षा के अंकों का अधिभार शामिल है। इसके बाद वार्षिक परीक्षा के अंकों का अधिभार 70 प्रतिशत रहेगा। दोनों कक्षाओं का परिणाम एक अप्रैल को घोषित किया जाएगा। सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि पांच अप्रैल तक सभी प्राचार्य अपने स्कूल के परीक्षा परिणाम को विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
 
11वीं के मूल्यांकन में सीसीएलई नहीं
वहीं 11वीं के मूल्यांकन में सीसीएलई का किसी भी तरह का अधिभार नहीं होगा। इसमें तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षा का अधिभार पांच-पांच प्रतिशत होगा। इसके बाद 90 प्रतिशत वार्षिक परीक्षा का रहेगा। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं हैं, उनमें सैद्धांतिक और प्रायोगिक का 90-90 प्रतिशत रहेगा।इसके बाद इनके कुल अंकों का 90 प्रतिशत अधिभार दिया जाएगा।

स्कूल से भेजे जाएंगे अंक
स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल में आयोजित तिमाही, छमाही के पांच-पांच प्रतिशत और सीसीएलई के 20 प्रतिशत अधिभार के अंक परीक्षाफल पत्रक में भरकर मूल्यांकन केंद्रों पर भेजना है।

Back to top button