राजस्थान

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के चुनाव प्रचार में बोले, ये अपमान का बदला लेने का समय है…

जयपुर। चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान, राजसमंद के देवगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बहुत लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी की ताकत को जानते ही नहीं है, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी, लेकिन उनको पता नहीं है यह पार्टी ऐसी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने से बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-‘जिन्होंने ऐसा आरोप लगाया हैं उनका क्या करेंगे, ये चुनाव सजा देना का चुनाव हैं। माता-बहनों का अपमान करने वालों को सजा दोगे, सीएम गहलोत के करीबी मंत्री कहते हैं कि ये प्रदेश पुरुषों का प्रदेश हैं, जबसे मैंने ये सूना हैं मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रहा हूं क्या इस अपमान का हम बदला ले सकते हैं ये सरकार बदलने का मुद्दा नहीं हैं, ये अपने अपमान का बदला लेने का समय हैं।

उन्होंने आगे कहा आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ था, वो देश के फौजी को लेकर ही हुआ था, बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता, जल, नभ, थल जहां जाओ कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता हैं, अगर ये कांग्रेस सरकार 2013 में नहीं गई होती तो तेजस फाइटर प्लेन भी कागज पर ही रहा जाता, जवानों को नहीं मिलते।

Back to top button