देश

भारतीय नौसेना का अरब सागर में मेगा ऑपरेशन, 35 लड़ाकू विमान और दो विमान वाहक पोतों के साथ दिखाई ताकत….

नई दिल्ली । नौसेना के विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य और हाल ही में शामिल किए गए आईएनएस विक्रांत अभ्यास के केंद्रबिंदु थे, क्योंकि उन्होंने मिग-29के और एमएच60आर, कामोव और उन्नत हल्के हेलीकाप्टरों जैसे हेलीकाप्टरों सहित विभिन्न प्रकार के विमानों के लिए फ्लोटिंग एयरफील्ड के रूप में कार्य किया।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आज हाल के वर्षों में अपने युद्ध कौशल का सबसे बड़ा मेगा ऑपरेशन चलाया है। इस अभियान में दो विमानवाहक पोत, कई युद्धपोत, पनडुब्बियों और 35 से अधिक लड़ाकू विमान शामिल थे। हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच यह सैन्य अभ्यास किया गया है।

Back to top button