मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में संत पुजारी संघ के बाद भाजपा नेता भी आए सपोर्ट में

बोले बड़ी बात: बागेश्वर धाम पर सवाल उठाने वाले दरगाह पर सवाल क्यों नहीं उठाते?

बुरहानपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर चल रहे विवाद और चर्चाओं और के बीच मप्र संत पुजारी संघ के बाद अब भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय भी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सपोर्ट में आ गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि पं. धीरेन्द्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि जावरा दरगाह में भी लोग जमीन पर लोटते-पीटते जाते हैं, लेकिन इस बारे में तो कभी कोई बात नहीं करता..कोई सवाल नहीं उठाता?

विजयवर्गीय बोले- जावरा दरगाह पर कोई नहीं उठाता सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री पर लगे अंध विश्वास फैलाने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा है कि मुझे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के बारे में जानकारी है और मैंने उनका इंटरव्यू देखा है। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाना गलत है। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जावरा दरगाह में भी लोग जमीन पर लोटते और पीटते जाते हैं, लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता। क्या किसी ने जावरा पर सवाल किया है? एक हिंदू महात्मा के सामने इस तरह की घटना होती है तो सवाल उठाए जाते हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विश्वास की बात कही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि यह मेरा चमत्कार नहीं है, यह मेरे इष्ट का चमत्कार है। मुझे हनुमानजी और संन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो कुछ भी नहीं। मैं तो उनका छोटा-सा साधक हूं।

बाबा रामदेव बोले- कुछ पाखंडी धीरेंद्र पर टूट पड़े हैं

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बाबा रामदेव भी उतर आए हैं। बाबा रामदेव ने कहा- कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर टूट पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है? हनुमान जी की कृपा क्या है? जिन्हें बाहर की आंखों से देखना हो, वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछें, लेकिन जिन्हें तर्क-वितर्क करना हो, वो राम भद्राचार्य जी के पास आ जाओ और चमत्कार देखना हो, तो इनके शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के पास चले जाओ। बाबा रामदेव ने आगे कहा- मैं मीडिया के लोगों को ज्यादा फोन नहीं करता, लेकिन कहना चाहता हूं कि सब जगह पाखंड मत ढूंढो। ये सच है जो दिख रहा है और जो आंखों से दिख रहा है, वो एक प्रतिशत है। आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें।

हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, बागेश्वर धाम के समर्थन में श्याम मानव का पुतला फूंका, शहर में निकाली शव यात्रा

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर महाराष्ट्र में टिप्पणी के खिलाफ एमपी के छतरपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महाराष्ट्र में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले श्याम मानव का पुतला दहन किया गया। उनके समर्थकों ने छतरपुर की सड़कों पर उतरकर श्याम मानव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चौराहों पर अर्थी ले जाकर जमकर प्रदर्शन और पुतला दहन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल चौराहे पर पुतला दहन करते हुए श्याम मानव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही छतरपुर के अन्य हिंदू संगठनों ने शहर के संकट मोचन मंदिर से श्याम मानव की अर्थी निकाली। इस दौरान उसके खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उसकी अंतिम यात्रा गांधी चौक पहुंची जहां पर हिंदू संगठन के लोगों ने श्याम मानव के पुतले पर पहले जमकर चप्पलें बरसाई उसके बाद मटकी फोड़कर अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से हमारे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ श्याम मानव ने गलत टिप्पणी करते हुए चेलेंज दिया था, जिसकी वजह से मामले ने तूल पकड़ा, यह कदापि उचित नहीं है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज देना ठीक नहीं है। इसलिए हम सभी संगठनों ने छतरपुर में श्याम मानव का विरोध किया है। जानकारी रणवीर पटेरिया बजरंग सेना प्रमुख ने दी।

बागेश्वर महाराज के समर्थन में निकलेगी यात्रा

छतरपुर जिले के ही अन्य सनातन प्रेमी भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले को देश भर में विख्यात किया है। उन्होंने भगवान बालाजी की कृपा और आशीर्वाद से वेदों में वर्णित ज्ञान से लोगों के कष्ट निवारण और सनातन की अलख जगाने का काम किया है। जो सनातन विरोधियों को पच नहीं रहा है, जिसके कारण उनके खिलाफ तरह-तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। सनातन प्रेमियों ने कहा- देश का सनातन समाज धीरेंद्र शास्त्री के साथ है। इस बात को व्यक्त करने के लिए 23 जनवरी दोपहर 12 बजे रामचरित मानस मैदान से रामधुन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें शंख, झालर के साथ साधु संत और सनातन प्रेमी मोटे के महावीर मंदिर तक जाकर प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे।

नागपुर की संस्था ने दिया है धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज

ज्ञात हो कि बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्वास का दरबार लगाने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं समिति ने चैलेंज दिया है कि अगर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उनके बताए व्यक्तियों के बारे में सब सच बता देंगे तो समिति उन्हें 30 लाख रुपए इनाम देगी। साथ ही उन्होंने नागपुर पुलिस में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद शुक्रवार को रायपुर में दरबार के दौरान बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की संस्था के द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए नागपुर की संस्था के संस्थापक पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं तो कल आ जाएं.. पैंट गीली हो जाएगी। अब मत बोलना कि भाग गए, क्योंकि अब तो हम तुम्हारे सिर पर नाचेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने रायपुर में दरबार के दौरान पत्रकार को बुलाकर उसके बारे में भी सही-सही जानकारी दी थी।

Back to top button