मध्य प्रदेश

एमपी के शाजापुर में भीषण सड़क हादसा : यात्री बस और कार भिड़ंत में पांच युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

शाजापुर कृषि उपज मंडी के समीप हुआ हादसा,

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में यात्री बस और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाजापुर कृषि उपज मंडी के समीप मंगलवार रात हुआ।

हादसे की जानकारी लगते ही अस्पताल में लग गई भीड़।

प्राप्त जानकारी अनुसार तेज गति से दौड़ रही महामाया बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर 3 को इंदौर रैफर किया गया जिसमें से एक युवक की इंदौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में 5 युवकों की मौत हुई है और 2 घायल हैं। घटना में रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महूपुरा, दानिश पिता सोहराब और अरहम पिता शकील बेग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ और अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया। इनमें से फरहान पिता फिरोज और रहबर पिता शरीफ ने दम तोड़ दिया। अबू बकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

मंत्री के पीए ने दी घटना की सूचना

महामाया ट्रैवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस ने शाजापुर से निकलते ही सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर की ओर जा रहे थे। हादसे को देखकर मौके पर ही रुक गए। मंत्री के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को जानकारी दी। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद मंत्री शुजालपुर के लिए रवाना हुए। घटना इतनी भयावह थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें युवक बुरी तरह से फंस गए जिन्हें कार को काटकर बाहर निकाला गया।

दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।

अंधगति से दौड़ती हैं बसें

गौरतलब है कि शाजापुर शहरी क्षेत्र से निकलने वाली यात्री बसें अंधगति से दौड़ती हैं जिसके कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। मंगलवार रात भी अंधगति से दौड़ रही बस ने कार को टक्कर मारकर चकनाचूर कर दिया और घटना में पांच युवाओं की मौत हो गई। इस घटना से पूरे शहर का माहौल गमगीन हो गया। मरने वालों में तीन युवक एक ही मोहल्ले के थे जिनकी शव यात्रा बुधवार सुबह एक साथ निकली जिससे मातम छाया रहा।

Back to top button