मध्य प्रदेश

पापुआ गिनी के पीएम द्वारा भारत के पीएम के पैर पडऩे की आलोचना पर गृहमंत्री का पलटवार

डाॅ. नरोत्तम मिश्रा बोले- मोदी का विदेश की धरती पर सम्मान होना हर भारतवासी के लिए गौरव और गर्व का क्षण, कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ दलगत राजनीति तक

भोपाल। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर पडऩे पर कांग्रेस की आलोचना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भडक़ गए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश की धरती पर सम्मान होना हर भारतवासी के लिए गौरव और गर्व का क्षण है। कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ दलगत राजनीति के चलते इसकी भी आलोचना कर रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेताओं और पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि देश और दल में फर्क होता है आप कब समझोगे। आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था। जब हमारे प्रधानमंत्री जी से अमेरिका के राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांग रहे थे, जब पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री नत मस्तक हो रहे थे, चरण स्पर्श कर रहे थे, तब पूरे देश का माथा गर्व से ऊंचा हो रहा था। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक भी कांग्रेसी नेताओं ने अच्छी प्रतिक्रिया दी हो तो बताओ। गुण दोष के आधार पर आलोचना अच्छी लगती है, लेकिन सिर्फ राजनैतिक रूप से सोच करके, जो कांग्रेस पार्टी आलोचना करती है। कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ और सिर्फ दलगत राजनीति तक रह गई है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। यहां उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मेज़बान देश पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ख़ुद एयरपोर्ट पर थे। यहां जैसे ही मोदी अपने विमान से उतरे तो मारापे उनके पैर छूते दिखे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारापे की पीठ थपथपाते हुए उन्हें उठाया। इस अवसर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थक भारत के सम्मान से जोड़ रहे हैं। वहीं, दूसरे धड़े का यह कहना है कि साल 2014 से पहले (मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व) भी भारत के प्रधानमंत्रियों का ‘भव्य’ स्वागत होता आया है।

कैलाश के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की उम्र पर कसा तंज

कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की उम्र पर व्यंग्य किया है। स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जन्मदिन बताने पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर अब उम्र हावी हो गई है। पुण्यतिथि को जयंती बता रहे है, शुभ दिन बता रहे है। विधानसभा की कार्रवाई को बकवास और महिला नेत्री को आइटम बोल देते है। इससे लगता है कि कमलनाथ जो घोषणाएं कर रहे ह, चुनाव आते-आते वो भी भूल जाएंगे।

Back to top button