मध्य प्रदेश

लाचारी: जूते-चप्पल के लिए नहीं थे पैसे, चि:लचिलाती धूप में पैर न झुलसें इसलिए मां ने पैरों में पहनाई पाॅलीथिन

श्योपुर। आंखों से आंसू निकालने वाली यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मां ने अपने नन्हे बच्चों को सूरज की तपन से झुलसती धरती पर पैरों को जलने से बचाने के लिए पैरों में चप्पल की जगह पाॅलीथिन पहनाई है। तस्वीर में एक आदिवासी महिला अपने तीन बच्चों को साथ लिए नंगे पैर सड़क पर भटकती दिखाई दे रही है। एक छोटा बच्चा महिला की गोद में हैं और दो बच्चे नंगे पैर मांग उंगली थामकर चल रहे हैं। तस्वीर मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर के जय स्तंभ की है। दोपहर एक बजे चिलचिलाती धूप में तीन बच्चों को लेकर कराहल विकासखंड से अपने पति का इलाज कराने आई इस महिला के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपने बच्चों को चप्पल तक दिला सके। चिलचिलाती धूप में पैर जलने से बचाने के लिए बच्चियों के पैरों में पाॅलीथिन की थैलियां बांधकर चलाने को मजबूर इस मां की मजबूरी को देख हर किसी की आंख में आंसू आ गए।

Back to top button