नई दिल्ली
फ्रेंको मुलक्कल ने जालंधर बिशप के पद से इस्तीफा दिया, पोप फ्रांसिस ने कर लिया स्वीकार…

नई दिल्ली । कथित तौर पर विवादों में रहने वाले लैटिन कैथोलिक बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने बिशप के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 2013-18 से जालंधर के रोमन कैथोलिक सूबा के बिशप थे। पोप फ्रांसिस ने फ्रेंको मुलक्कल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें फ्रेंको बिशप एमेरिटस के नाम से जाना जाएगा।