राजस्थान

10 भट्टियों सहित चार हजार लीटर वाश नष्ट, उत्पादन, परिवहन एवं भंडारण रोकने की कवायद

दौसा.

दौसा में अवैध हथकड़ शराब के किंग जगमोहन उर्फ अशोक को उनके गैंग के साथी पप्पूलाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध हथकड़ शराब के उत्पादन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए ये कार्रवाई की गई है। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट लोकेश सोनवाल के निर्देश पर बुद्धी प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

थाना क्षेत्र में आरोपी अशोक उर्फ जगमोहन को गैंग के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी जगमोहन उर्फ अशोक अपनी गैंग के सदस्य पप्पूलाल मीना, दयाराम मीना, प्रभू मीना समस्त जातिगण मीना निवासियान गंडलाई पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा के साथ अवैध हथकड़ शराब का कारोबार गांव गंडलाई की सूखी नदी में चलाता है। जगमोहन उर्फ अशोक एवं उसकी गैंग के खिलाफ अब तक पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा व पुलिस थाना झांपदा के पुलिस बल ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर गैंग की अवैध हथकड़ शराब की 10 भट्टियों एवं चार हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। साथ ही 138 लीटर अवैध हथकड़ शराब को जब्त किया गया है। उधर, आरोपी जगमोहन उर्फ अशोक 30 अक्तूबर 23 से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा द्वारा अक्तूबर 2023 से ग्राम गंडलाई में उसके मकान के साथ अन्य स्थानों पर तत्कालीन थानाधिकारी द्वारा टीम के लगातार दबिश दी गई थी। लेकिन शातिर जगमोहन उर्फ अशोक हमेशा फरार हो जाता था। अपनी गैंग के सदस्यों से अवैध हथकड़ शराब का धंधा करवाता था।

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देशन में टीम गठित ने टीम ने दलबल सहित दबिश दी। आरोपी जगमोहन उर्फ अशोक को 18 मार्च को उसकी गैंग के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ कई और मुकदमे दर्ज हैं।  जगमोहन उर्फ अशोक पुत्र गोपाल मीना निवासी गण्डलाई थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा है। पप्पूलाल पुत्र रामचन्द्र मीना निवासी गण्डलाई थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा है।

Back to top button