मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए साथ आए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग

उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम चलाने वाला मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला पहला राज्य - मंत्री डॉ. चौधरी

भोपाल। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर देख-रेख के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शनिवार को उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम में मार्गदर्शिका का विमोचन एवं उन्मुखीकरण को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कक्षावार उमंग मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया।

स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और देखभाल होगी – स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि उनके स्वास्थ्य की नियमित देख-भाल और जाँच हो। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच और उसके आधार पर उनकी देख-भाल के लिए उमंग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग एवं यूएनएफपीए द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है। परियोजना में कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों और 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कक्षावार मार्गदर्शिका तैयार की गई है। यूएनएफपीए की सहयोगी संस्था ‘भारतीय ग्रामीण महिला संघ’ के सहयोग से मार्गदर्शिका तैयार की गई है। मार्गदर्शिका में जीवन कौशल शिक्षा, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलाव, स्वास्थ्य, पोषण, प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, संचारी और गैर-संचारी बीमारियों, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, जेंडर, हिंसा, बाल विवाह आदि विषयों को शामिल किया गया है।

हर स्कूल में 2 शिक्षकों को मार्गदर्शिका की विषय-वस्तु से दी जाएगी ट्रेनिंग- डॉ. चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में 2 शिक्षकों को मार्गदर्शिका की विषय-वस्तु से प्रशिक्षित किया जाएगा। यह शिक्षक स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षित करेंगे और समझाइश भी देंगे। साथ ही उमंग कार्यक्रम की हेल्प लाइन के माध्यम से भी बच्चो को समझाइश दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर देश के नागरिकों को उपलब्ध कराने के साथ विश्व के अन्य देशों के नागरिकों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की विषम परिस्थितियों के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य, संभाग, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने उल्लेखनीय कार्य किया। कोरोना महामारी की चुनौती का हमने सफलता से मुकाबला किया।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम तय कर रहा मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम तय कर रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र तक नि:शुल्क दवाएँ और अनेक प्रकार की जाँचों की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संपूर्ण कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के साथ ही चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। टेलीमेडिसिन से चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाओं की ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थ सीएचओ दूरभाष पर चिकित्सा विशेषज्ञ से संपर्क कर मरीज को परामर्श और उपचार प्रदान करा रहे हैं।

नशामुक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण हमारा दायित्व

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 अक्टूबर को नशामुक्ति के लिए विशेष पहल करते हुए संकल्प दिलाया था कि हम नशामुक्त समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि हम नशामुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने उपस्थित जन को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलाया। प्रारंभ में एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम पर प्रेजेन्टेशन दिया। उन्होंने आभा आईडी की जानकारी भी दी। आयुक्त स्कूल शिक्षा डॉ. अभय वर्मा ने उमंग कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के दायित्वों के बारे में बताया। अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा अभियान श्रीमती मनीषा सेंतिया ने उमंग कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। यूएनएफपीए कंट्री ऑफिस दिल्ली की डॉ. दीपा प्रसाद, मध्यप्रदेश के स्टेट हेड सुनील थॉमस जैकब, उप संचालक आर.के.एस. डॉ. उपेन्द्र धोटे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Back to top button