मध्य प्रदेश

हरदा विधान सभा क्षेत्र में ‘विकास ढूंढ़ो’ यात्रा निकालेगी कांग्रेस

हरदा। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय यात्री हरदा की बेटी अवनी बंसल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा हरदा विधानसभा क्षेत्र में विकास ढूंढो यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरूआत पेडी़ घाट से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से विकास ढूंढा जाएगा। बंसल ने अपने बारे में बताया कि मैं हरदा की बेटी हूं मेरे दादा स्वतंत्रा सेनानी थे मैंने हरदा से ही पढ़ाई की हूं। हरदा जिले से मेरा लगाव है और मैं हमेशा अपने जिले मुद्दों को उठाती रहूंगी हरदा यह मेरा अधिकार है और यह सबका अधिकार है। विधायक कमल पटेल और प्रदेश के मंत्री है जो उनसे मेरा और हरदा की जनता का 25 सवाल है। कृषि मंत्री दे जवाब। गली से दिल्ली तक ले जाया जाएगा जनता की आवाज को।

विधायक के 25 साल, जनता के 25 सवाल

  1. हरदा में कृषि महाविद्यालय क्यों नहीं बना? हरदा में लॉ कॉलेज क्यों नहीं है?
  2. डबल फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण हरदा के नागरिकों की वर्षों से की जा रही इस महत्वपूर्ण मांग को क्यों अनसुना किया गया?
  3. हरदा में इतने वर्षों से पॉलिटेक्निक कॉलेज होने के बाद भी आज तकउसका उन्नयन और संकाय प्रबंधन क्यों नहीं किया गया?
  4. लड़कियों के लिए कोई कन्या महाविद्यालय क्यों नहीं है?
  5. खिड़कियों में सरकारी कॉलेज क्यों नहीं बना?
  6. खिड़किया फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण क्यों नहीं किया गया ?
  7. खिड़किया में सरकारी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ क्यों नहीं है?
  8. किसानों के लिए किसान मंत्री ने क्या किया? किसानों को फसल के उचित दाम क्यों नहीं मिल रहे है?
  9. केंद्र में सरकार होने के बाद भी मंत्री जी कर्नाटक और सचखंड एक्स्प्रेस ट्रेन हरदा में क्यों नहीं रुकवा पाए
  10. हरदा विधान सभा के अधिकतर गाँव में स्वास्थ्य केंद्र क्यों नहीं है और उनमे कोई व्यवस्था क्यों नहीं है जैसे नयापुरा, मगरधा, मोरगड़ी, रूपीपरेटीया, डगावांशंकर, दुलिया आदि में?
  11. इंडिया को अभी तक तीर्थ नगरी घोषित क्यों नहीं किया गया? हरदा में पर्यटन विकास पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया? अजनाल नदी को साबरमती फ्रंट बनाने की घोषणा की का क्या हुआ?
  12. आंगनवाड़ी महिलाओं के वेतन में वृद्धि क्यों नहीं की गई और बहुत सारी आंगनवाड़ी बहनों की तनख्वाह को क्यों रोक दिया गया है?
  13. नहर का पानी सबको बराबर क्यों नहीं मिलता जैसे की सोनतलाई, झलावा, नीमगाँव, सामरधा, रेलवा, अन्य आदिवासी बाहुल्य गाँव में नहर विभाग में नियुक्तियां क्यों नहीं हो रही है? अधिकतर सरकारी विभागों में पद रिक्त पड़े हैं?
  14. सरकारी स्कूल में क्लर्क और सफाई कर्मचारी क्यों नहीं हैं? बच्चों को स्कूल के टॉयलेट की सफाई खुद क्यों करनी पड़ रही है?
  15. जल नल योजना बहुत सारे गाँव में क्यों नहीं पहुंची या पहुंचने के बाद भी नल में पानी क्यों नहीं आया, जैसे उड़ा, सालयाखेड़ी, जोगा, उड़ाल, भाटपरेटीया आदि में?
  16. हरदा क्षेत्र की बेटियों के लिए स्कूल और कॉलेज तक पहुंचने के लिए बस की सर्विस क्यों उपलब्ध नहीं है?
  17. अभी तक गाँव से गाँव को जोडऩे वाली सडक़ों का निर्माण क्यों नहीं किया गया है, जैसे की साल्याखेड़ी-काकरदा-जामुनवाली, मसनगांव-डोंगर, गंगला-इंडिया, नीमगांव-रेलवां, रातातलाई, चिराखान, रनहाईकला आदि में?
  18. डूब क्षेत्र की वजह से आवासहीन एवं भूमिहीन गरीब लोगों को अब तक पट्टे क्यों नहीं दिए गए खासकर उड़ाल, जोगा, करदना, मैदा (शिगौन) आदि?
  19. कृषि प्रधान जिला में, राज्य के कृषि मंत्री होने के बावजूद भी किसानों को पर्याप्त बिजली क्यों नहीं मिल रही हैं? कई गाँव में फीडर की मांग पर कार्यवाही क्यूँ नहीं की जा रही है?
  20. क्षेत्र में अजनाल नदी का प्रकोप झेल रही जनता के लिए रपटा एवं पेडीकरण का निर्माण क्यों नहीं किया गया जैसे रूपीपरेटिया एवं घाटपरेटिया आदि में?
  21. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जैसे मौरघड़ी, मगरधा आदि में पुलिस चौकी क्यों नहीं है?
  22. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का पूर्ण लाभ बहुत से गांव में क्यों नहीं पहुंचा जैसे शिगौन, रेहटाखुर्द आदि?
  23. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी क्यों है और जिन्हें गेस्ट फैकल्टी के रूप में अप्वॉइंट किया जाता है उनकी तनख्वाह बहुत कम क्यों है ? शिक्षा के स्तर पर कोई ध्यान क्यों नहीं दिया गया?
  24. हरदा विधानसभा के बहुत सारे गांव में स्टॉप डैम की आवश्यकता है। अभी तक स्टॉप डैम क्यों नहीं बनाए गए और झालवा गांव में 25 लाख रुपय सैंक्शन होने के बाद भी स्टॉप डैम का काम अभी तक शुरू क्यों नहीं हुआ?
  25. हरदा विधानसभा में राजनैतिक कारणों की वज़ह से इतना भय और भ्रस्टाचार क्यों व्याप्त हैं?
Back to top button