मध्य प्रदेश

कांग्रेस भी हिंदुत्व की राह पर: कमलनाथ ने जबलपुर में की नर्मदा और गो-माता की पूजा

कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला: कहा – बीजेपी धर्म की ठेकेदार नहीं,  बीजेपी की विकास यात्रा को कहा फ्रॉड

भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में अभी चुनाव को करीब आठ माह शेष हैं, लेकिन दोनों ही प्रमुख दल भाजपा एवं कांग्रेस चुनावी मोड में आ गए हैं और दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। एक रणनीति के तहत कांग्रेस ने भी हिंदुत्व की राह पकड़ते हुए भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश शुरू कर यज्ञ में आहूति दी। इसी के चलते जबलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगे नजर आए। बरगी विधानसभा क्षेत्र के सगड़ा झपनी गांव में मां नर्मदा के नादिया घाट पर मां नर्मदा की पूजा की। वहीं, गाय का पूजन कर पूड़ी खिलाई।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति करती हैं। धर्म के प्रति आस्था हमारी अंदरूनी भावना है। हम धर्म की पब्लिसिटी नहीं करते हैं। मैंने देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया। यह मैंने अपनी भावना से बनाया है। सबकी अपनी भावनाएं होती हैं। मैंने भोपाल में भी पूजा की है। अब मुझे जबलपुर में नर्मदा नदी का पूजन अर्चन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने कोई धर्म का ठेका नहीं लिया है। हम अपनी धार्मिक भावनाओं को सियासी मुद्दा नहीं बनाते हैं।  भाजपा की प्रस्तावित विकास यात्रा को फ्रॉड यात्रा बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार को चुनाव के 7 महीने पहले महाकौशल की याद आने लगी है। यह चुनावी नाटक नौटंकी है। चुनाव के 7 महीने पहले जनता का ध्यान मोड़ने की राजनीति की जा रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है।

कमलनाथ बोले- बिसेन की चुनौती स्वीकार

कमलनाथ ने पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन की छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें बालाघाट से टिकट नहीं मिल रही है, तो वे भागकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा आने पर भी मैं उनका स्वागत करता हूं। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि वो 2023 के विधानसभा चुनाव में सच्चाई का साथ देगी। जनता उनकी ही 15 माह की सरकार को याद कर रही है।

Back to top button