मध्य प्रदेश

राहुल गांधी के खिलाफ इंदौर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

आरएसएस पर आरोप लगाने के बाद स्वयं घिर गए राहुल गांधी

इंदौर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही राजनीति गरमाने लगी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आरोप लगाने के मामले में राहुल गांधी स्वयं घिर गए हैं। भाजपा नेता ने उनके विरुद्ध थाने में शिकायत कर दी है। राहुल ने यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को जनजातीय जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर में आरएसएस पर अंग्रेजों की मदद करने का आरोप लगाया था।

इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति काफी गरमाई हुई है। भाजपा और कांग्रेस की तरफ से रोजाना आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आरएसएस पर आरोप लगाने के मामले में राहुल गांधी स्वयं घिर गए हैं। अपने बयान में राहुल द्वारा जनजातीय जननायक टंट्या मामा को फांसी दिए जाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। राहुल ने कहा था कि टंट्या मामा को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ाया, लेकिन आरएसएस और उसकी विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की। राहुल के इस बयान के बाद गुरुवार रात से ही जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए।

शुक्रवार को भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भंवरकुआं थाना में लिखित शिकायत कर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। मिश्रा के मुताबिक राहुल ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर राष्ट्र के प्रति समर्पित और संकल्पित स्वयंसेवी संगठन को बदनाम करने का काम किया है। भाजपा नेताओं ने टीआई शशिकांत चौरसिया से कहा कि माता शबरी और टंट्या मामा के वंशज वनवासी भाई बहनों को भड़काने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई हो, बल्कि इंदौर आने पर सीआरपीसी की धारा 107(16) के तहत कार्रवाई हो, ताकि वे इस तरह की भ्रामक बातें दोबारा न दोहरा पाएं। राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे सुमित मिश्रा के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button