मध्य प्रदेश

चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर फॉरेस्ट अफसरों से सीएम नाराज

मुख्यमंत्री ने अफसरों की बैठक बुलाकर बोले- इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आए दिन हो रही चीतों की मौत को लेकर सीएम शिवराज सिंह वन अफसरों पर खफा हैं। अब दो दिन पूर्व कूनों नेशनल पार्क में 2 शावकों की और मौत होने के बाद सीएम ने अफसरों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने वन अफसरों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी, कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

ज्ञात हो, गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के 2 और शवकों की मौत हो गई। इससे पहले भी एक शवक और मादा चीता साशा, चीता उदय, चीता दक्षा (कुल चार) की मौत हुई थी। लगातार हो रही चीतों की मौत को लेकर सीएम ने शुक्रवार को वरिष्ठ अफसरों की बैठक बुलाई और उनकी जमकर क्लास ली।  इस बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस, पीसीसीएफ और पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ भी मौजूद रहे। सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। लेकिन 3 शावकों की मौत हो गई। इससे पहले 3 चीतों की भी मौत हुई है। कूनो में अब सिर्फ 18 चीते ही रह गए हैं।

…इधर, चीते को ट्रैक करने गई टीम पर हमला

इधर, श्योपुर के कूनो सेंचुरी के वन अमले पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने की खबर भी सामने आई है। वन विभाग की टीम शिवपुरी के जंगल में भागी आशा चीता को ट्रैक करने के लिए बुराखेरी और बेटा गांव पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर पथराव कर दिया। इससे वन कर्मियों की गाड़ी के कांच टूट गए। दरअसल, ग्रामीणों ने वन कर्मियों को बदमाश समझ लिया था। इसी गलतफहमी के चलते उन्होंने हमला किया।

Back to top button