मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शहीदों के ग्राम से लाई गई माटी को किया नमन

शहीद यात्रा के यात्रियों के साथ पौध-रोपण भी किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुरैना जिले के ग्राम तरसमा (पोरसा) से भोपाल तक शहीद यात्रा 2022 के यात्रियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम तरसमा से लाई गई मिट्टी को नमन किया और पौध-रोपण में उसका उपयोग किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज खिरनी, कदम और कचनार के पौधे लगाए। पौध-रोपण में शामिल सभी व्यक्तियों ने श्रमदान भी किया। तरसमा ग्राम से वर्ष 1942 से अब तक करीब 15 जवान भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीदों के ग्राम से लाई गई माटी को नमन करता हूँ। यह माटी और ग्राम नरसमा देशभक्ति की प्रेरणा देने का कार्य करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पोरसा नगर पालिका के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर, शहीद यात्रा: 2022 के संयोजक अंकित तोमर सहित महेश सिंह, मयंक सिंह, मनोज सिंह, अनिल उपाध्याय, डॉ. राघवेंद्र और राजेश शुक्ला ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल ने अपने जन्म-दिन पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री अग्रवाल को जन्म वर्षगाँठ की बधाई दी। मोहित अग्रवाल, श्रवण, मोहित, उमेश और सुश्री अनन्या अग्रवाल उपस्थित थे। धाकड़ महासभा के पदाधिकारी गौरी शंकर नागर ने भी पौधे लगाए। गौरव, चहक नागर, श्रीमती सरोज नागर और सरदारी लाल नागर भी उपस्थित थे।

Back to top button