देश

76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान देंगे 76 नए ‘आम आदमी क्लीनिक’ का तोहफा….

चंडिगढ़। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के लोगों को 76 नए आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने जा रहे हैं। इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस करके जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 नए मोहल्ली क्लीनिक खोलने जा रही है। 14 अगस्त को पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 76 मोहल्ला क्लीनिक का उद्धाटन करेंगे।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 14 अगस्त को पायलट प्रोजैक्ट भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 40 अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। पूरे राज्य में अब तक 583 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं और लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में 40 से उपर की उम्र के लोगों के टैस्टिंग शुरू की जा रही है, जिसमें लोगों को काफी सहूलत मिलेगी। इससे लोगों को पता चल जाएगा उन्हें कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है, जिसके समय रहता ईलाज शुरू किया जा सकता है।

Back to top button