मध्य प्रदेश

वाट्सएप पर अब बिना फोन नंबर चैटिंग, सिर्फ यूजर नेम ही काफी, शीघ्र ही आने वाला है नया वाट्सएप फीचर

भोपाल। मेटा की आनरशिप वाले लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप में किसी को मेसेज भेजने के लिए उसका कॉन्टैक्ट नंबर होना अनिवार्य है। यह बात अकसर यूजर्स को परेशान करती है कि किसी को वाट्सएप मेसेज भेजने पर उनका नंबर अपने आप शेयर हो जाता है। अब प्लेटफॉर्म ने इससे जुड़े बेहतर प्राइवेसी देने की दिशा में कदम उठाए हैं और यूजर्स के मोबाइल नंबर की जगह उनके यूजरनेम दिखाए जाएंगे।

नया वाट्सएप फीचर अभी डवेलपमेंट मोड में है और यह यूजर्स से एक यूजरनेम सेट करने को कहेगा। जैसे अभी यूजर्स अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट के लिए यूजरनेम का चुनाव करते हैं, वैसा ही यूनीक यूजरनेम उन्हें वॉट्सएप के लिए भी बनाना पड़ेगा। यह यूजरनेम आने वाले दिनों में कॉन्टैक्ट नंबर की जगह दिखेगा और वाट्सएप  पर किसी को मेसेज करने के लिए उसके फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मिले बदलाव के संकेत

वाट्सएप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म वाट्सएप बीटा ने बताया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा बिल्ड से नए बदलावों के संकेत मिले हैं। पब्लिकेशन ने लिखा कि लेटेस्ट वाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.11.15 के गूगल प्ले स्टोर पर आए अपडेट से इस बिल्ड में एक बड़ा फीचर दिखा है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि वाट्सएप पर एप सेटिंग्स में नया यूजरनेम मेन्यू जल्द दिख सकता है।

दिखेंगी ये सेटिंग्स

रिपोर्ट में कहा गया है कि एप सेटिंग्स में यूजर्स को उनका यूजरनेम सेट करने का विकल्प दिया जाएगा, जिसकी मदद से वे बाकियों से जुड़ पाएंगे। यह यूजरनेम चैटिंग एप पर पहचान की तरह काम करेगा और इससे जुड़ी सेटिंग्स को प्रोफाइल सेक्शन का हिस्सा बनाया जा सकता है। अभी यहां यूजर्स को उनका नाम, प्रोफाइल फोटो या ऐक्टिव स्टेटस बदलने का विकल्प दिया जाता है। जिस यूजर का नंबर सेव नहीं होता, उसकी ओर से बताया गया नाम नंबर के साथ बाकी कॉन्टैक्ट्स को दिखता है।

खत्म नंबर का काम

नया यूजरनेम चुनने के बाद वाट्सएप यूजर्स की मोबाइल नंबर पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। केवल कॉन्टैक्ट आइडेंटिफिकेशन के लिए वाट्सएप  फोन नंबर्स की मदद लेगी लेकिन इसे बाकियों के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। फोन नंबर के बजाय एप पर यूजरनेम दिखाया जाएगा और इस यूजरनेम की मदद से ही किसी के साथ चैटिंग भी शुरू की जा सकेगी। हालांकि, यूजरनेम से जुड़ा सिस्टम वाट्सएप  पर कैसे काम करेगा, इससे जुड़ी बाकी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकती है।

Back to top button