मध्य प्रदेश

राज्यों की विज्ञान परिषदों के नवाचारों को उत्प्रेरित करने पर विचार मंथन शुरू

भोपाल। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, केएसईईडी-एसएसटीपी के प्रमुख डॉ. देवप्रिया दत्ता ने मेपकॉस्ट के सभागार में राज्यों की विज्ञान परिषदों के सेमिनार का शुभारंभ किया। इसके साथ ही विज्ञान महोत्सव के सेमिनार प्रारंभ हो गए है। संचालन एसईईडी-एसएसटीपी में वैज्ञानिक ‘एफ’ डॉ. रश्मि शर्मा ने किया। आरंभ में एसटीआई कांपेंडियम का विमोचन भी किया गया।

विज्ञान परिषदों के नवाचारों को उत्प्रेरित करने पर विचार मंथन शुरू हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन 6 राज्यों ने अपनी उपलब्धियों और सफलताओं संबंधी प्रेजेंटेशन दिया गया। इन राज्यों में अरूणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, बिहार, असम और गुजरात शामिल हैं। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने कहा कि यह सम्मेलन सभी राज्यों के बीच वैज्ञानिक वैचारिक आदान-प्रदान बढ़ाने और नेटवर्किंग को सशक्त करने में अहम भूमिका निभायेगा।

Back to top button