मध्य प्रदेश

भाजपा ने संभाला मोर्चा, एक-एक सीट पर बारीक नजर, संभाग प्रभारियों को दिया 15 दिन में सीटों पर जीत की रणनीति बनाने का जिम्मा

संभाग प्रभारियों की बैठक में सभी से पूछा एक ही सवाल : बताओ हारी हुई सीटें कैसे जीतोगे, जीती सीटें कैसे बचाओगे

भोपाल। बीजेपी प्रदेश में पांच महीने बाद होने जा रहे विधानसभा के आम चुनाव को लेकर विधानसभावार रणनीति तैयार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में संभाग प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बैठक में संभाग प्रभारियों से पूछा कि पार्टी पिछले चुनाव में जो सीटें हार गई है, उन्हें कैसे जीत सकते हैं, साथ ही जो सीटें जीती है, उन सीटों पर फिर जीत कैसे बरकरार रख सकते हैं। इसकी रणनीति  बनाकर दो।

विधानसभा के आम चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा के के पास अपनी सत्ता बरकरार रखने की तैयारी के लिए अब कम समय बचा है। इसलिए पार्टी ने विधानसभा सीट स्तर पर रणनीतिक प्लान तैयार करने का जिम्मा अपने सभी संभागों के प्रभारियों को सौंप दिया है। संभाग प्रभारियों से विधानसभा सीटवार प्लान मांगा गया है, जिसमें उनको प्रभार के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए बिंदुवार प्लान तैयार करना है कि किस सीट को कैसे फतह करना है। जो सीटें पिछले चुनाव में भाजपा हार गई है, उन सीटों के लिए क्या रणनीति तैयार हो कि इस बार चुनाव जीत सकें, तो वहीं जिन सीटों पर पिछली बार भाजपा चुनाव जीती है, उन सीटों को इस बार के चुनाव में भी कैसे जीत बरकरार रखी जाए। इसके लिए भी क्या रणनीति हो सकती है। यह प्लान भाजपा ने अपने सभी संभागीय प्रभारियों से मांगा है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, सभी संभागों के प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हर सीट के लिए तैयार होगा अलग घोषणा पत्र

विधानसभा चुनाव के लिए इस बार भाजपा का एक कॉमन प्रदेश का घोषणा पत्र तो तैयार होगा ही, साथ ही इस बार प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग -अलग घोषणा पत्र भी तैयार किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विधानसभा सीट के स्थानीय मुद्दे शामिल कर घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। जिससे जनता के बीच प्रभावी और आकर्षक घोषणा पत्र मतदाताओं का समर्थन खींचने के लिए मददगार साबित हो। प्रत्येक विधानसभा सीट के प्लान और घोषणा पत्र की समीक्षा प्रदेश स्तर पर भाजपा के बड़े नेता और प्रदेश प्रभारी करेंगे। इसके बाद स्वीकृति देकर चुनावी रणनीतिक बिसात बिछाई जाएगी।

हर एक सीट की  तैयार होगी रणनीति

भाजपा सभी 230 सीटों के लिए प्लान तैयार करवा रही है, क्षेत्रवार चुनाव के प्रमुख मुद्दे, प्रमुख समस्याएं, समाजों के मुद्दे, विकास के लंबित काम, अब तक कराए गए प्रमुख कार्य, पार्टी के नेताओं और विपक्ष की पार्टी के नेताओं की जनता पर पकड़, सामाजिक प्रभाव, मतदाताओं को प्रभावित के उपाय, सोशल मीडिया पर क्षेत्र में प्रचार की स्थिति, युवा और महिला मतदाताओं के बीच संपर्क, हितग्राहियों में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार – प्रसार आदि बिंदुओं को शामिल करते हुए रिपोर्ट तैयार करनी है। किस नेता का क्या प्रभाव है इसको लेकर भी जानकारी मांगी गई है। ऐसे में कई प्रमुख नेता चुनाव तक पाला भी बदलते देखे जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा। संभाग प्रभारियों को प्लान तैयार करके भेजने के लिए 15 दिन का समय दिया है। प्रत्येक सीट के क्षेत्रों का दौरा करके, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से परामर्श करके प्लान तैयार करेंगे।

Back to top button