Uncategorized

एमपी में बड़ा सड़क हादसा: मंदसौर में यात्री बस पलटी, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

भोपाल से नीमच जाते वक्त स्प्रीड ब्रेकर पर बस के अनियंत्रित होने से हादसा

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां स्पीडब्रेकर पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना दलोदा थाना क्षेत्र के भावगढ़ फंटे पर करीब 3 बजे की है। यहां भोपाल से नीमच जा रही चार्टर्ड बस स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो फोर लेन के डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी खा गई।

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस भोपाल से चलकर नीमच की ओर जा रही थी। इसी दौरान मंदसौर से करीब 18 किलोमीटर पहले भावगढ़ फंटे पर बने स्प्रीड ब्रेकर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस डिवाइडर तोड़ते हुए डाउन लेन पर पलट गई। जानकारी के मुताबिक 41 सीटर चार्टर्ड बस में नीमच के 17 यात्री और 20 यात्री मंदसौर के सवार थे। बस सुबह करीब 8 बजे भोपाल से निकली थी, जो 3 बजे के आसपास मंदसौर पहुंचने वाली थी, लेकिन  इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

Back to top button