देश

भाजपा को फायदा कांग्रेस को एक और झटका, अबकी बार इस पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी छोड़ पकड़ा भाजपा का दामन…

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को एक और झटका देते हुए आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी शुक्रवार को भाजपामें शामिल हो गए. तेलंगाना से अलग होने से पहले रेड्डी संयुक्त आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री थे.

नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चार बार के विधायक रहे किरण कुमार ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ेगी. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के गलत फैसलों को दोषी ठहराया. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की लोगों के फैसले को स्वीकार करने की अक्षमता पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा कि उनका (कांग्रेस नेतृत्व) मानना है कि वे सही हैं, और बाकी अन्य, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं, वे गलत हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों के कारण सभी राज्यों में पार्टी को नुकसान हो रहा है. वे (कांग्रेस नेतृत्व) लोगों से मेलजोल नहीं रखते. वे नेताओं की राय नहीं लेते. यह किसी एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश की कहानी है. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि एक पुरानी कहावत है – मेरे राजा बहुत बुद्धिमान हैं, वह अपने बारे में नहीं सोचते हैं, और वह किसी की सलाह नहीं सुनते हैं.

रेड्डी ने 1984 के बाद से कांग्रेस के पतन के साथ भाजपा के उदय की तुलना करते हुए मोदी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके पास विचार और निरंतरता की स्पष्टता है, और साहसी निर्णय लेना सरकार की पहचान है.

बता दें कि रेड्डी के भाजपा में शामिल होने से एक दिन पहले ही पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भगवा पार्टी में चले गए थे. उन्होंने देश के लिए काम करने के बजाय “एक ही परिवार के हितों की सेवा” करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के एक वर्ग की आलोचना की थी.

Back to top button