मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी

छतरपुर में शास्त्री के भाई ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस हुई सक्रिय, फोन करने वाले ने अपना नाम अमरसिंह बताया

छतरपुर। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी से सनसनी फैल गई है। यह धमकी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग को फोन पर दी गई है। जिसके बाद सोमवार रात उन्होंने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाने में धमकाने देने वाले शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। धमकी मिलने के बाद छतरपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस धमकी देने वाले आरोपी की तलाश करने कुछ ठिकानों के लिए रवाना हुई है।

जानकारी अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने सोमवार रात बमीठा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनको फोन पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने को कहा गया और ऐसा नहीं किए जाने पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई। इस आवेदन पर केस दर्ज कर छतरपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसपी सचिन शर्मा ने इस मामले की जांच कराए जाने की बात कही है। एसपी के अनुसार संदिग्ध ने अपना नाम अमर सिंह बताया है। जिस नंबर से फोन आया उसकी सिम की भी जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकानेवाला व्यक्ति दरअसल किसी समस्या से ग्रस्त है और इसके निराकरण के लिए मिलना चाहता था।

फोन पर यह बोला आरोपी

लोकेश गर्ग ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी की रात सवा 9 बजे मुझे फोन आया था। जैसे ही मैंने फोन रिसीव किया तो काल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने धीरेंद्र से बात कराने को कहा। मैंने पूछा कि कौन धीरेंद्र? तो उसने बोला- बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री। इस पर मैंने उससे कहा कि उनसे बात कराने की हमारी पहुंच नहीं है। तब वह बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना। मैंने तुरंत जवाब दिया कि क्यों कर लेना? कौन बोल रहे हो? तो वह बोला कि मैं अमर सिंह बोल रहा हूं, धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना। उसने इतना कहकर फोन काट दिया।

इधर, भोपाल में पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हनुमान चालीसा पाठ

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में मंगलवार को भोपाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। संस्कृति बचाओ मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी भी शामिल हुए। त्रिपाठी पहले ही पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाने वाले श्याम मानव पर बयानी हमला बोल चुके हैं और कोर्ट में जाने की बात कह चुके हैं। भोपाल के मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर पर यह आयोजन हुआ। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि पंडित शास्त्री के समर्थन में धर्म विरोधी लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कि वे इन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें।

विधायक के आह्वान पर किया पाठ

मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मैहर विधायक त्रिपाठी ने दो दिन पहले आह्वान किया था कि सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके चलते यहां भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सद्बुद्धि की कामना की। विधायक त्रिपाठी भी पाठ में शामिल हुए, उन्होंने पूजा-अर्चना  की और आरती भी उतारी।

Back to top button