मध्य प्रदेश

संत रविदास जयंती पर आयुष विभाग प्रदेश में लगाएगा आयुष मेला

राज्य मंत्री श्री कावरे ने आयुष मेले के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए

भोपाल। आयुष विभाग संत रविदास जयंती 5 फरवरी को प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में आयुष मेले आयोजित करेगा। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कि जिला प्रशासन के सहयोग से आयुष मेले लगाए जाएं। मेले में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए। मेले का लाभ अधिक से अधिक जन-समुदाय तक पहुँचे, इसके लिए स्वयं-सेवी संगठनों के साथ जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। मेले में संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश एवं उपदेश के बारे में जन-सामान्य को जानकारी दी जाएगी।

निर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य मेले के दौरान विभाग द्वारा संचालित ‘आयुष क्योर एप्प’ और ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना का व्यापाक प्रचार-प्रसार किया जाए। विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि स्वास्थ्य मेले में आए रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श के लिए ‘आयुष क्योर एप्प’ का उपयोग किया जाए। विभाग द्वारा पिछले वर्ष 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिन सुशासन दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयुष मेले लगाए गए थे।

Back to top button