मध्य प्रदेश

कलेक्टर के निर्देशानुसार शराब माफियो और ढाबों में की गई तवा तोड़ कार्यवाही, सील किया ढाबा

डिंडोरी

डिंडोरी जिले में शराब माफियो के होशले इतने बुलंद है की शासन के सभी आदेशों को दर किनार कर बड़े जोर शोर से अपने व्यापार पर चार चांद लगा रहे है।और शासन प्रशासन के नियमो को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह घोषणा की गई थी की नर्मदा जी के किनारे  पांच किमी की दूरी पर कोई भी। शराब का कारोबार नही किया जायेगा

लेकिन आज हम जिला मुख्यालय में ही देख ले की नर्मदा तट से महज , 100मीटर की दूरी पर ही शराब का कारोबार बड़े जोर शोर से चल रहा है।जिससे शासन प्रशासन अनबिग नही है।अब यह देखना है की शराब माफियो पर लगातार कार्यवाही की जायेगी या महज खानापूर्ति की जायेगी चुकी जिला मुख्यालय में ढावा पान दुकान  चाय दुकान किराना दुकान  फुटवेयर दुकान के साथ साथ बस स्टेंड वा उसके आजू बाजू शराब माफियो के कर्मचारी जेबों में रख रख कर लोगो को सप्लाई करते है।कुछ लोग को दबी में लेते है उनके लिए बस एक फोन और शराब जहा आप वहा पहुंच जाता है।

नर्मदा जयंती तक प्रतिबांध शराब

कलेक्टर महोदय के अवैध शराब  के  विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश के  पालन  में अनुविभागीय अधिकारी  डिन्डौरी   राम बाबू देवांगन  , सहायक जिला  आबकारी, नगरपालिका अधिकारी एव कोतवाली प्रभारी के  साथ संयुक्त रूप से  संचालित  ढाबो  मे मंडला रोड पर बर्मन ढाबा, प्रेम ढाबा,एव  अमरकंटक रोड पर सरवन ढाबा, गोलू ढाबा ,लकी ढाबा  ,सुमित ढाबा की  आकस्मिक चेकिंग किया गया । बर्मन ढाबा पर अवैध शराब विक्रय  व बिठाकर शराब पिलाने पर शराब जप्त कर आगामी नर्मदा जंयती मे लोक शांति व सुरक्षा  के कारण ढावा  आगामी आदेश तक सील  किया गया । सरवन ढाबा मे अवैध शराब पिलाने  पर संबंधितो व संचालक के विरुद्ध  प्रकरण पंजीबद्ध  किया गया ।सुमित  ढाबा मे जांच पड़ताल  मे पीछे की तरफ खाली शराब  की शीशिया जप्त  किया  गया है  ढाबे मे अवैध शराब विक्रय/पिलाने की बतौर  साक्ष्य पाये जाने पर पंचनामा तैयार कर अवैध गतिविधि संचालित पाये जाने पर नियमानुसार नोटिस जारी कर कार्यवाई  किया जावेगा । उक्त  कार्यवाई  मे राजस्व विभाग  , नगरपालिका  , आबकारी एवं पुलिस  का स्टॉफ  उपस्थित रहा।

Back to top button