Uncategorized

अरूण साव ने भानुप्रतापपुर में कहा- भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी, कमल में बटन दबाएं …..

भानुप्रतापपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने आज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी विरोधी हैं। इनको इस चुनाव में बिजली बिल की तरह झटका दें और भाजपा प्रत्याशी को जिताएं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए डेरा डाले हुए है। गांव गांव में इनकी जनसभा हो रही है। आज जनसभा में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेता गंगाजल लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव में झूठा कसम खाए थे। फिर से ये आपके बीच आएंगे और एक नया प्रलोभन देंगे। उनके प्रलोभन से आप सबको बचना है। अभी तो भूपेश बघेल का एक ही नारा है ”नरवा, घुरवा, बारी एखर ले ज्यादा नई कुछ जानव संगवारी”।

पिछले चुनाव में आप लोग झूठे प्रलोभन में आकर कांग्रेस की सरकार बनाए थे। अब तो कांग्रेसियों को वोट मांगने का भी नैतिक अधिकार नहीं है। यह सरकार आदिवासी विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, व्यापारी विरोधी सरकार है। जिस तरह से भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाफ का नारा देकर मनमाने बिजली बिल की वसूली किया है। एक तरह से बिजली के नाम पर आम लोगों को झटका दिया है। ऐसा ही झटका आप कांग्रेस और भूपेश बघेल को दें।

उन्होंने ये भी कहा कि सीएम भूपेश बघेल आपको जो भी देंगे ले लेना, लेकिन मतदान केंद्र में जाओगे तो कमल में बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाना है, ये बात याद रखिएगा।

Back to top button