देश

बोट हादसे के बाद करबाई, झील के किनारे मनोरंजन जोन का संचालन करने वाली एक फर्म का ठेका किया रद्द

वडोदरा
गुजरात के वडोदरा में बोट हादसे के बाद झील के किनारे मनोरंजन जोन का संचालन करने वाली एक फर्म का ठेका रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय नागरिक निकाय ने फर्म का ठेका रद्द कर दिया।

बोट हादसे में 14 जान की मौत
वडोदरा स्थित हरनी झील में गुरुवार को हुए बोट हादसे में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया था। दरअसल, यह छात्र पिकनिक मनाने के लिए बोट से जा रहे थे तभी अचानक यह हादसा हुआ।

अबतक कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोटिया प्रोजेक्ट्स में साझेदार भीमसिंह यादव, वेदप्रकाश यादव और रश्मिकांत प्रजापति के साथ-साथ कंपनी के मैनेजर शांतिलाल सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बोट हादसे को लेकर दो बोट ऑपरेटर्स को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान नयन गोहिल और अंकित वसावा के तौर पर हुई है।

Back to top button