मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र के बाद अब बैंग्लुरू में निवेशकों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, 24 नवंबर को जाएंगे बैंग्लुरू

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सीएम शिवराज सिंह निवेशकों से कर रहे ‘वन टू वन’ बात

भोपाल। इंदौर में आठ से 10 जनवरी 2023 तक प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन और 11 एवं 12 जनवरी 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवेशकों से बात करेंगे। इसके लिए वे बेंग्लुरू जा रहे हैंं। समिट में देश-विदेश से अनेक निवेशक आएंगे। इसकी सफलता के लिए 24 नवंबर को वहां बैठक बुलाई गई है, जिसमें निवेशकों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में रोजगार के अधिकतम अवसर पैदा होंगे। औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, इंदौर जिला प्रशासन और अन्य विभाग समिट की तैयारी लगातार देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को खेलो इंडिया गेम की मेजबानी मिलने से खेल गतिविधियां कराने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए खेल सहित सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वर्ष 2023 में ही जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिससे मध्य प्रदेश जुड़ेगा। शिखर सम्मेलन की गतिविधियों में मध्य प्रदेश की भूमिका का निर्धारण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री 23 नवंबर की शाम बैंग्लुरू पहुंचेंगे और 24 नवंबर को भावी निवेशकों से एक-एक कर चर्चा करेंगे। सीइओ राउंड टेबल मीटिंग में आइटी, आइटीएस, बीपीओ, इएसडीएम सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। ‘इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश” विषय पर इंटरएक्टिव सेक्शन में ‘निवेश के लिए आदर्श प्रदेश मप्र” संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद चौहान सीइओ राउंड टेबल मीटिंग में टेक्सटाइल और गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों और भावी निवेशकों से एक-एक कर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री उसी दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Back to top button