मध्य प्रदेश

19 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई 67.9 प्रतिशत वोटिंग

1144 पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 23 जनवरी को आएंगे परिणाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में 19 नगरीय निकायों में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। 67.9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे अधिक 80 प्रतिशत मतदान अनूपपुर जिले के जैतहारी और बड़वानी के राजपुर निकाय में हुआ। पीथमपुर में सबसे कम 59 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। जबकि, धार जिले के निकायों में मतदान 65 प्रतिशत हुआ। मतगणना 23 जनवरी को होगी। इन नगरीय निकायों के 343 वार्डों में 720 मतदान केन्द्र थे। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 थे। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। वहीं इस चुनाव में कुल 1144 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों में सुबह सात बजे से मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्रारंभ हुआ। धीरे-धीरे इसमें गति आई और शाम पांच बजे तक मतदान 67.9 प्रतिशत पहुंच गया। अंतिम जानकारी आने पर इसमें कुछ और वृद्धि हो सकती है। इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले अंतिम निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले यह अंतिम नगरीय निकायों के चुनाव थे। यही कारण है कि भाजपा ने पूरी ताकत लगाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रियों ने मोर्चा संभाला और प्रचार किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मैदानी जमावट में लगे रहे। वहीं, कांग्रेस की ओर से स्थानीय नेताओं ने जिम्मेदारी संभाली।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह के अनुसार गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में 82 प्रतिशत पुरूष और 78 प्रतिशत महिला मतदाता, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर में 66 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की खेतिया में 76 प्रतिशत पुरूष और 72 प्रतिशत महिला मतदाता, पानसेमल में 75 प्रतिशत पुरूष और 69 प्रतिशत महिला मतदाता, पलसूद में 79 प्रतिशत पुरूष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, राजपुर में 83 प्रतिशत पुरूष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता, अंजड़ में 78 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी में 71 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, धामनोद में 70 प्रतिशत पुरूष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, कुक्षी में 72 प्रतिशत पुरूष और 68 प्रतिशत महिला मतदाता, राजगढ़ में 71 प्रतिशत पुरूष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, सरदारपुर में 75 प्रतिशत पुरूष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता और डही में 76 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान ईव्हीएम की 5 कंट्रोल यूनिट और 6 बैलेट यूनिट बदली गईं।

Back to top button